उत्तराखण्डदिल्लीराज्यराष्ट्रीय

इस विकट परिस्थिति में हम सब को एक दूसरे का सहारा बनना होगा—के सी पांडे

दिल्ली।इस समय जब देश व विश्व कोरोना महामारी से जूझ रहा है,इस समय कई लोगों के रोजगार पर गहरा संकट बना हुआ है।उन्होंने कहा समाचार पत्रों पर भी इस समय विकट संकट चल रहा है, देवभूमि उत्तराखंड के मूल निवासी वरिष्ठ पत्रकार वरिष्ठ समाजसेवी जो इस समय अमेरिका वाशिंगटन में मौजूद है श्री के सी पांडे जो हमेशा पत्रकारों के हित की बातें और समाज के हित की बात के लिए काम करते रहते हैं ।
उन्होंने अमर संदेश समाचार पत्र को एक विज्ञापन सहयोग करते हुये आश्वासन दिया कि अपने समाचार पत्र को इस घड़ी में भी चलाने की हिम्मत रखना। हम सब लोग आपके साथ हैं श्री पांडे ने कहा की समाचार पत्र चलाना अपने आप में बहुत मुश्किल कार्य है उन्होंने कहा कि पत्रकारिता के लिए अखबारों का होना भी जरूरी है । उन्होंने फोन पर कहा समाज व सरकार एंव आम आदमी की आवाज को बुलंद करते रहे समाज हमेशा आप के साथ खड़ा नजर आएगा। श्री के सी पांडे फोन पर बात करते बताया कि इस समय विश्व इस महामारी से जूझ रहा है। हम सब लोगों को एक दूसरे का हाथ पकड़ कर सहारा बनना होगा, सरकारों के भरोसे ना बैठकर हम सब लोगों को एक दूसरे को सहयोग करके किसी तरह से मदद करनी चाहिए , उन्होंने कहा इस समय किसी को दवाइयां देकर किसी को राशन उपलब्ध करा कर ,और किसी के रोजगार में कुछ सहयोग करके हम लोगों को एक दूसरे का साथ देना होगा । इस महामारी के समय पर सरकार की गाइडलाइन का पालन करते हुए इस महामारी को मात देना होगा।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *