भारत के 130 करोड़ लोग नागरिकता कानून का स्वागत कर रहे हैं – प्रकाश जावड़ेकर
नई दिल्ली, । केन्द्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने जन जागरण अभियान के तहत आज मोती बाग स्थित शांति विहार मद्रासी कैम्प में नागरिकता संशोधन कानून के प्रति लोगों को जागरूक किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक करण सिंह तंवर, ¬प्रदेश प्रवक्ता श्रीमती टीना शर्मा, जिलाध्यक्ष भारत भूषण मदान, अनिल शर्मा, मंडल अध्यक्ष राम सिंह, अनिल यादव एवं युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष राहुल कन्नौजिया सहित जिला एवं मंडल के पदाधिकारी उपस्थित थे।
मद्रासी कैम्प में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुये श्री जावड़ेकर ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून देश में रह रहे शरणार्थियों को नागरिकता देने के लिये है किसी की भी नागरिकता छीनने के लिये नहीं है। मद्रासी कैम्प में हिन्दू-मुसलमान सभी धर्मों के लोग रहते हैं जिनसे संवाद स्थापित करने के बाद मैं बेहद खुश हूं क्योंकि उनके अंदर इस कानून को लेकर किसी भी तरह की गलतफहमी नहीं है लेकिन कुछ लोग जानबूझकर समाज में गलतफहमी पैदा करके उसका दुष्प्रचार कर रहे हैं।
श्री जावड़ेकर ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून को लेकर गलत अफवाह फैलाने वाले लोग देश के हितैशी नहीं हैं। भारत के 130 करोड़ लोग कानून का स्वागत कर रहे हैं क्योंकि यह कानून देश में पैदा हुये किसी भी नागरिक पर लागू नहीं होता है फिर भी कुछ लोग समाज में वैमनस्य पैदा करने के लिये भ्रम पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन वह अपने मंसूबे में कामयाब नहीं होंगे।