ह॔स फाउंडेशन की संस्थापक माता म॔गला और भोले महाराज ने सिद्धबली बाबा के दर्शन कर लिया आशीर्वाद
शिवाली कोटद्वार। प्रसिद्ध सिद्धबली बाबा के अनुष्ठान के दूसरे दिन हंस फाउंडेशन की संस्थापक माता मंगला जी और भोले जी महाराज ने आज सिद्धबली बाबा के मन्दिर में पहुँचकर सिद्धबली बाबा के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। इस मौके पर माता मंगला जी ने कहा कि कुछ वर्षों पहले जब हम सिद्धबली बाबा के दरबार में आये थे तो जनपद पोड़ी की स्वास्थ्य सेवाओं को देखते हुए इसी दरबार में हमने पोड़ी गढ़वाल में एक चिकित्सालय बनाने का संकल्प लिया था। बाबा की कृपा से हमने सतपुली में हंस फाउंडेशन चिकित्सालय बना दिया है ओर आज हमारा सपना पूरा हो गया है। कुछ वर्षों में ही हंस फाउंडेशन का नाम भारत के 28 राज्यो में है ओर आज भी बाबा के दरबार में इसलिए आए हैं कि सिद्धबली बाबा की कृपा और आशीर्वाद सब पर हमेशा बनी रहे।
Share This Post:-