उत्तराखण्डराष्ट्रीय

“जनसेवा की प्रतीक पिंकी नेगी बनीं क्षेत्र पंचायत सदस्य पद की दमदार दावेदार”

ग्राम सभा कुमाल्डी, झर्त और ढिकोलिया की क्षेत्र पंचायत उम्मीदवार पिंकी नेगी

Amar sandesh पौड़ी गढ़वाल। जिला पौड़ी गढ़वाल रिखणीखाल विकासखंड के अंतर्गत ग्राम सभा कुमाल्डी, झर्त और ढिकोलिया की जनता को अब एक सशक्त, शिक्षित और जमीनी नेता का विकल्प मिल चुका है। पूर्व ब्लॉक प्रमुख श्रीमती पिंकी नेगी ने क्षेत्र पंचायत सदस्य पद हेतु अपना नामांकन किया है। वह न केवल एक बहू, बेटी और बहिन के रूप में क्षेत्र की सामाजिक-सांस्कृतिक पहचान हैं, बल्कि एक जनसेविका के रूप में भी हर जरूरतमंद के साथ खड़ी रही हैं।

पिंकी नेगी एक शिक्षित, संवेदनशील और संघर्षशील महिला हैं, जो वर्षों से रिखणीखाल क्षेत्र की जनता के सुख-दुख में सहभागी रही हैं। मंदाल घाटी से जुड़ी समस्याएं हों या महिलाओं-युवाओं के लिए विकास की योजनाएं, उन्होंने हर मुद्दे को मजबूती से उठाया है। उनका आत्मविश्वास, नेतृत्व क्षमता और समाज के प्रति समर्पण उन्हें अन्य उम्मीदवारों से अलग पहचान देता है।

पूर्व में ब्लॉक प्रमुख के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान पिंकी नेगी ने कई विकास कार्यों की आधारशिला रखी — ग्रामीण सड़कें, महिला स्वसहायता समूह, पेयजल योजनाएं और युवा सशक्तिकरण जैसे कई महत्त्वपूर्ण कार्यों को सफलतापूर्वक लागू किया।

पिंकी नेगी का यह स्पष्ट संदेश है कि, “राजनीति पद के लिए नहीं, जनहित के लिए होनी चाहिए। हर घर तक योजनाओं का लाभ पहुँचना ही मेरा उद्देश्य है।” उनकी लोकप्रियता केवल भाषणों तक सीमित नहीं है, बल्कि उनके कार्य, सादगी और सेवा भाव स्वयं जनता के बीच उनकी पहचान बना चुके हैं।

क्षेत्र की जनता के लिए यह चुनाव केवल एक प्रतिनिधि चुनने का नहीं, बल्कि एक भरोसेमंद नेतृत्व को आगे लाने का अवसर है। पिंकी नेगी जैसी संवेदनशील, जुझारू और व्यवहारिक नेता के हाथों में क्षेत्र का भविष्य निश्चित ही उज्ज्वल होगा।ज्ञात हो उन्होंने अपने पिछले कार्यकाल में कुमाल्डी, झर्त और कर्तिया में ट्यूबवेल लगाये,जिसका फायदा आम जनता को मिल रहा है, साथ ही क्षेत्र में विद्युतीकरण उन्हीं की देन है, इसके अलावा रथुवाढाब से नौदानू मोटर मार्ग , कर्तिया में मोटर पुल और रिखणीखाल को उपतहसील का दर्जा उन्हीं के प्रयास का फल हैं।


Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *