दिल्लीराज्यराष्ट्रीय

कोविड -19 वैश्विक महामारी को रोकने के लिऐ काम कर रही ग्राम पचायते

नई दिल्ली।देश भर में जिला प्रशासन और ग्राम पंचायतें विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से कोविड-19 महामारी की रोकथाम के लिए काम कर रही हैं इनकी ओर से कुछ ऐसी नई पहल की गई है जिनका  सर्वोत्तम प्रथाओं के रूप में अनुसरण किया जा सकता है 
 मध्य प्रदेश आजीविका मिशन, के तहत राजगढ़ जिला प्रशासन ग्राम पंचायतों  में मास्क बांटने के लिए इसकी सिलाई के काम से जुड़ा है। भोपाल जिले के हुजूर तहसील में स्थित अचारपुरा ग्राम पंचायत के सरपंच ने ग्रामीणों को मुफ्त मास्क वितरित किए हैं। नरसिंहपुर जिले के चिचोली ब्लॉक के खमरिया पंचायत में लोगों को कोरोना के प्रति जागरु बनाने के लिए दीवारों पर चित्रकारी की गई है।

तमिलनाडु पंचायत अधिकारियों की देखरेख में, तिरुपुर जिले के मंगलपुर पंचायत को संक्रमणमुक्त करने का काम किया जा रहा है। नागालैंड राज्य सरकार के मुख्य सचिव और भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी श्री टेम्जेन टॉय ने 17 मार्च 2020 को कोविड पर एक विशेष सलाहकार समूह  का गठन किया है, जो सरकार को राज्य में कोविड महामारी से निपटने की  तैयारियों के बारे में सुझाव देगी ।
 राज्य में दीमापुर में कुहुबोटो ब्लॉक के तहत आने वाले शोज़ुखु गांव के बेघर लोगों को पका हुआ भोजन तथा चौमूकेदिमा ब्लॉक के सिग्नल अंगामी गाँव में दैनिक मजदूरी करने वाले परिवारों को 10 किलोग्राम चावल स्वसहायता समूहों द्वारा निशुल्क दिया जा रहा है।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *