उत्तर प्रदेशराज्यस्वास्थ्य

वासुकी फाउंडेशन द्वारा न्याय खंड दो इंदिरापुरम में सैनिटाइजेशन कराया गया-शर्मा

गजियाबाद।वैश्विक महामारी के कारण आज छब्बीस वे दिन भी देश लाँकडाउन रहा। देश में कुछ राज्यों में इस महामारी ने अपने पैर फैला दिये है जो हम सबके लिए एक चिंता का विषय है लेकिन हमारी सरकार इस महामारी से डटकर मुकाबला कर रही है। सरकार और प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहे हैं कि इस बीमारी से देश को शीघ्र मुक्ति मिल जाए। वही जरूरतमंदों की मदद के लिए सरकार व प्रशासन,समाज के लोग हर संभव प्रयास कर रहे हैं जिससे कोई भी भूखा ना रहे ।सरकार स्वास्थ्य सेवाएं भी शीघ्र दे रही है जिससे कि कोई जान माल का नुकसान ना हो। वासुकी फाउंडेशन के अध्यक्ष पी एन शर्मा ने बताया कि आज इंदिरापुरम गाजियाबाद के न्याय खंड 2 में वासुकी फाउंडेशन द्बारा लगभग 500 घरों केमिकल मशीन द्वारा सेनिटाइजेशन करवाया इस मौके पर न्याय खंड 2 के आरडब्ल्यू के पदाधिकारियों ने इस कार्य में उनका सहयोग किया।

श्री शर्मा ने अमर संदेश को बताया कि सभी घरों पर केमिकल से सेनिटाइजेशन किया गया, जिससे इस महामारी को फैलने से रोकने में मदद मिलेगी, उन्होंने बताया कि क्षेत्र के लोगों ने उनका इस कार्य के लिए आभार भी प्रकट किया। श्री शर्मा ने बताया कि इस मौके पर हम लोगों ने सोशल दूरी बनाकर इस कार्य को अंजाम दिया। श्री शर्मा ने बताया कि उन्होंने सभी लोगों से अपील की, सोशल दूरी बनाकर क्षेत्र मे साफ-सफाई का भी ध्यान रखें, और जरूरतमंदों की मदद के लिए भी आगे आएं। उन्होंने कहा कि हमने सभी लोगों से अपील करी, लाँक डाउन का भली-भांति पालन करें ,आप सुरक्षित रहें देश को सुरक्षित रखने और परिवार को सुरक्षित रखने में सहयोग दें।श्री शर्मा ने बताया की इस सेनिटाइजेशन का कार्य उनकी वासुकी फाउंडेशन ने स्वयं अपने खर्च पर किया, उन्होंने कहा समाज के हर जरूरतमंद के लिए वासुकी फाउंडेशन हमेशा सेवा में रहेगा।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *