उत्तर प्रदेशउत्तराखण्डदिल्लीराज्यराष्ट्रीयस्वास्थ्यहमारी संस्कृतिहरियाणाहिमाचल प्रदेश

एसबीआई द्वारा वित्तीय साक्षरता जागरूकता और साइबर अपराध रोकथाम कार्यक्रम का आयोजन

दिल्ली।शिक्षा निदेशालय, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार ने भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के सहयोग से 27 अक्टूबर, 2023 को डॉ. बी. आर. अंबेडकर अंतर्राष्ट्रीय केंद्र, नई दिल्ली में वित्तीय साक्षरता जागरूकता और साइबर अपराध रोकथाम कार्यक्रम का आयोजन किया।

यह कार्यक्रम हिमांशु गुप्ता (निदेशक, शिक्षा निदेशालय, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली), कल्पेश के. अवासिया (मुख्य महाप्रबंधक, भारतीय स्टेट बैंक, नई दिल्ली मंडल), दीपक विरमानी (आईएएस), नीलेश द्विवेदी (महाप्रबंधक, नेटवर्क-1, भारतीय स्टेट बैंक, नई दिल्ली मंडल) और दिल्ली प्रशासनिक कार्यालय, भारतीय स्टेट बैंक के दोनों उप महाप्रबंधकों की गरिमामयी उपस्थिति में आयोजित किया गया।

इस कार्यक्रम में दिल्ली के 1200 से अधिक विद्यालयों के प्रमुखों (एचओएस) ने भाग लिया।

इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यालयों के प्रमुखों को वित्तीय साक्षरता, साइबर अपराध और डिजिटल जागरूकता के बारे में शिक्षित करना था ताकि सभी विद्यालयों के शिक्षकों के साथ-साथ हजारों छात्रों और उनके परिजनों को इसके बारे में जागरूक किया जा सके।

डॉ. दीपक कुमार (साइबर सुरक्षा विशेषज्ञ, गृह मंत्रालय, भारत सरकार) और भारतीय स्टेट बैंक, नई दिल्ली मंडल के क्षेत्रीय प्रबंधकों द्वारा प्रभावशाली प्रस्तुतियां दी गईं।

——————————————————————

 

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *