Uncategorizedअंतरराष्ट्रीयउत्तर प्रदेशउत्तराखण्डपर्यटन

अपने संसदीय क्षेत्र का विकास मेरे जीवन का मूल मकसद —तीरथ सिंह रावत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश विकास की ओर प्रगतिशील हो रहा है हर क्षेत्र में सरकार जनहित के कार्य करने में अहम भूमिका निभा रही हैं। विकसित भारत का सपना प्रधानमंत्री ने जो देखा है उसे भारत सरकार सभी मंत्रालय साकार करने में जुटी हुई है। वहीं प्रधानमंत्री शिक्षा, स्वास्थ्य ग्रामीण विकास को आखिरी व्यक्ति तक पहुंचा रहे हैं।

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं गढ़वाल लोकसभा सांसद अपने संसदीय क्षेत्र के दूरदास गांव गांव में विकास और मोदी जी के स्वप्न को साकार करने में रात दिन जुटे हुए हैं। देश की संसद में अपने सांसद क्षेत्र के मुद्दों को बड़े जोर से उठते नजर भी आते हैं। 9 फरवरी 2024 नई दिल्ली मे गढ़वाल सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखंड तीरथ सिंह रावत ने आज संसद में देश के शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान से मुलाकात कर अपने संसदीय क्षेत्र गढ़वाल के अंतर्गत केन्द्रीय विद्यालय की स्थापना के संबंध में बातचीत की उन्होंने प्रमुख रूप से जिला चमोली के सुदूरवर्ती क्षेत्र विकासखंड देवाल के सैनिक बाहुल्य क्षेत्र ग्राम सवाड में शीघ्र केन्द्रीय विद्यालय स्थापना की संस्तुति के लिए आग्रह किया, उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र सीमांत जिला चमोली का दूरस्थ क्षेत्रों में है यहां पर केन्द्रीय विद्यालय की स्थापना से ग्रामीण गरीब बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा मिलेगी साथ ही क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे, और पहाड़ी क्षेत्रों से पलायन भी रुकेगा। जानकारी मीडिया को उनके निजी सचिव विजय सती ने दी।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *