राहुल गाँधी के 49वें जन्मदिन को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बडे धूमधाम से मनाया
कोटद्वार; अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राहुल गाँधी के 49वें जन्मदिन को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बडे धूमधाम से मनाया । कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केक काटकर राहुल गाँधी का जन्मदिन मनाया तथा इस अवसर पर मिष्ठान्न वितरण भी किया गया । पूर्व राज्यमंत्री जसवीर राणा ने राहुल गांधी को बधाई देते हुए उनके दीर्घायु होने की ईश्वर से प्रार्थना करते हुए कहा कि उन्होंने कठिन दौर में कांग्रेस की कमान संभालने का साहस किया, तथा आम लोगों की लडाई लडने से कभी पीछे नहीं हटे। वे चाहते तो यूपीऐ टू की सरकार में प्रधानमंत्री बन सकते थे लेकिन उन्होंने सत्ता नहीं संगठन की सेवा को प्राथमिकता दी तथा अपनी जिम्मेदारियों से कभी भी पीछे नहीं हटे तथा देश व जनता के प्रति जो उनके पूर्वज जिम्मेदारी निभाते हुए आये है उसे पूर्ण रूप से निभाया है । कांग्रेसजनों ने कहा कि वे पार्टी एवं देश हित में राहुल गांधी के हर संघर्ष में कन्धे से कन्धा मिलाकर उनके साथ खडे हैं । इस अवसर पर कांग्रेस जिला महामंत्री हेमचन्द्र पंवार, युवा कांग्रेस के पूर्व महासचिव प्रवेश रावत, सेवादल के जिलाध्यक्ष राकेश शर्मा, पूर्व प्रधान नरेन्द्र सिंह नेगी, बीरेन्द्र सिंह रावत, जनक भाटिया, चन्द्रमोहन रावत, प्रकाश नेगी, नीलम रावत, अतुल नेगी, विनोद शर्मा, दीपक रावत, सहित बडी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे ।संचालन एडवोकेट आशुतोष कण्डवाल ने किया ।