विकास के लिए कार्य करना भाजपा सरकार का ट्रैक रिकॉर्ड रहा है- जे पी नड्डा
नई दिल्ली, । दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने दिल्ली कैंट से भाजपा प्रत्याशी मनीष सिंह व मोती नगर से सुभाष सचदेवा के समर्थन में लोगों ने वोट की अपील करते हुए नुक्कड़ सभाओं को संबोधित किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय मीडिया सह-संयोजक संजय मयूख, सांसद संजय भाटिया, प्रदेश प्रवक्ता हरीश खुराना, जिलाध्यक्ष भारत भूषण मदान, गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी सदस्य महेंद्र सिंह भुल्लर, कुलविंदर सिंह, निगम पार्षद श्रीमती वीणा वीरमानी, विपिन मल्होत्रा, सुश्री सुनीता मिश्रा सहित प्रदेश, जिला व मंडल के वरिष्ठ पदाधिकारी व स्थानीय कार्यकर्ता सहित हजारों की संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे।
अध्यक्ष जे पी नड्डा ने कहा जब भी चुनाव आते हैं तो सभी वोट मांगने लग जाते हैं, लेकिन मतदाता को ये दिक्कत हो जाती है तो वो किस पर विश्वास करें, क्योंकि हर कोई लुभावनी बात कहता है लेकिन हर एक को सच नहीं माना जा सकता है, और वोट लेने के बाद वो नेता गायब हो जाता है। उन्होंने कहा है कि वोट देने का आधार लोक लुभावन वादे नहीं बल्कि धरातल पर उनका कार्य देखकर होना चाहिए। इस आधार पर भाजपा की सरकारें खरी उतरती रही हैं, क्योंकि भाजपा ने जो कहा है वो किया है। कांग्रेस या केजरीवाल कहती कुछ और है और करती कुछ और है लिहाजा 8 फरवरी को दिल्ली की जनता केजरीवाल को पिछले 5 साल के झूठ का हिसाब-किताब देगी। केजरीवाल ने वादा किया था कि जब उनकी सरकार बनेगी तो 5 हजार बसें चलवाएंगे। कितनी बसें चलवाई उन्होंने? उन्होंने कितने फ्लाईओवर बनाए? 15 लाख सीसीटीवी और फ्री वाई फाई का क्या हुआ? केजरीवाल सरकार के खाने के दांत कुछ और हैं और दिखाने के कुछ और है।
श्री नड्डा ने कहा कि जब दिल्ली में केजरीवाल ने कोई कार्य ही नहीं किया है तो फिर इनके विकास का आधार क्या है? सीधी सी बात है इन्होनें जनता की आखों में पिछले पांच साल तक केवल धूल झोंका है, लेकिन मोदी की भाजपा सरकार ने दिल्ली में प्रदूषण को कम करने के लिए ईस्टर्न-वेस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे बनाया, जिसकी वजह से हर दिन करीब 60,000 गाड़ियां जो दिल्ली में प्रदूषण फैलाती थी आज वो दिल्ली के बाहर से गुजर रही हैं। कार्य करना हमारी सरकार का ट्रैक रिकार्ड रहा है। भाजपा सरकार के नेतृत्व में दिल्ली में फ्लाई ओवर और मेट्रो का जाल बिछाया गया है। श्री नड्डा ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून, नागरिकता देने का कानून है, लेने का कानून नहीं है। कांग्रेस और आम आदमी पार्टी लोगों को भड़का रही है। देश में जहां-जहां दंगे और आगजनी हुई है, वहां विपक्ष के कुछ विशेष लोगों की भूमिका रही है और यही लोग शाहीन बाग में बैठकर लोगों को उकसा रहे हैं। । मैं कांग्रेस से पूछना चाहता हूं कि क्या नेहरू जी बहुमत में नहीं थे, क्या इंदिरा गांधी बहुमत में नहीं थी, क्या राजीव गांधी बहुमत में नहीं थे, लेकिन धारा 370 को हटाने का कार्य भाजपा ने किया है। इसलिए मैं आपसे निवेदन करूंगा कि चुनाव के दौरान आप अपने हक, अपनी देशभक्ति को मजबूत बनाना और अपने इलाके का विकास करना है तो उसका रास्ता सिर्फ कमल का फूल है।