प्रधानमंत्री ‘मन की बात’ ने देश को एकजुट किया : अनिल बलूनी
पासपोर्ट सेवा केंद्र और रेलवे स्टेशन का निरीक्षण, जन सुविधाओं में होगा सुधार
Amar sandesh कोटद्वार। गढ़वाल लोकसभा सांसद व भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी ने वीर चंद्र सिंह गढ़वाली भाबर मंडल के बूथ संख्या 119 पर आज ‘मन की बात’ कार्यक्रम का सामूहिक श्रवण किया गया। बड़ी संख्या में स्थानीय लोग, भाजपा कार्यकर्ता और मंडल पदाधिकारी कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक व विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी , भाजपा नेता विपिन कैथोला मौजूद रहीं।
इस अवसर पर सांसद अनिल बलूनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रस्तुत ‘मन की बात’ कार्यक्रम आज जनभागीदारी, राष्ट्रप्रेम और समाजोत्थान की प्रेरणा बन चुका है। यह कार्यक्रम देश के सामान्य नागरिकों की कहानियों को राष्ट्रीय मंच देता है और समाज में सकारात्मक सोच को आगे बढ़ाता है।
उन्होंने कहा कि ‘मन की बात’ के माध्यम से देशवासियों को एक सूत्र में जोड़ा गया है और यह कार्यक्रम सामाजिक बदलाव का सशक्त माध्यम बनकर उभरा है।कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों ने प्रधानमंत्री के विचारों को ध्यानपूर्वक सुना और उनसे प्रेरणा ली।
कोटद्वार में पासपोर्ट सेवा केंद्र जल्द होगा शुरू
सांसद अनिल बलूनी ने कोटद्वार में बन रहे ‘पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र’ (POPSK) का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि यह केंद्र जल्द ही आम जनता को समर्पित किया जाएगा। इससे गढ़वाल क्षेत्र के युवाओं को पासपोर्ट बनवाने के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। इससे समय और धन दोनों की बचत होगी, साथ ही विदेश जाने की प्रक्रिया सरल होगी।
इस मौके पर श्री बलूनी ने कोटद्वार रेलवे स्टेशन का दौरा किया और स्टेशन परिसर, फुट ओवर ब्रिज, प्लेटफॉर्म सहित अन्य यात्री सुविधाओं की स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान उनके साथ विधानसभा अध्यक्ष भी मौजूद रहीं।
सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में उत्तराखंड में रेल सेवाओं में अभूतपूर्व सुधार हुआ है। जिन इलाकों में रेल की कल्पना भी नहीं की जाती थी, वहां आज रेल सेवाएं सुलभ हो रही हैं। स्टेशनों का आधुनिकीकरण, नई ट्रेनों का संचालन और यात्री सुविधाओं में व्यापक परिवर्तन हो रहा है।
गौशाला में गौसेवा कर मिली आत्मिक शांत
सांसद अनिल बलूनी ने श्री गोपाल गौ लोकधाम सेवा संस्थान की गौशाला में पहुंचकर गायों की सेवा की। उन्होंने कहा कि गोसेवा करने से जो आत्मिक संतोष और शांति मिलती है, वह शब्दों में नहीं बताई जा सकती। इस अनुभव को उन्होंने दिव्य और शुद्ध बताया।
सांसद अनिल बलूनी को कोटद्वार बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने सांसद से मुलाकात कर अपनी समस्याएं साझा कीं। सांसद ने आश्वासन दिया कि दिए गए ज्ञापन पर जल्द आवश्यक कार्यवाही कर समाधान सुनिश्चित किया जाएगा।