देवभूमि उत्तराखंड के लिये काम करना मेरा सौभाग्य: संजय दरमोड़ा
अमर/संगीता
देवभूमि उत्तराखण्ड अपनी खूबसूरती एंव चारधाम व पर्यटन के रूप में विश्व के मानचित्र पर अपनी एक पहचान रखता है। यहा के ऊँचे

नीचे पहाड़ो एंव सीड़ीनुमा खेत व हरियाली हर किसी को अपनी ओर मंत्रमुक्त कर देती है।आज की भाग दौड़ भरी जिन्दगी में उत्तराखण्ड प्रवासियो ने देश प्रदेश में एक मुकाम हासिल किया है। देवभूमि उत्तराखण्ड से रोजी-रोटी की तलाश में आये प्रवास में कई लोगों ने गगनचूमी मुकाम हासिल कर के जो देश के साथ साथ प्रदेश हित में अनेक कार्य कर रहें है। इसी में आज हम आपको ऐसे सख्शियत से रूबरू कराने जा रहें है



साथ ही बारह ग्राम सभाओं को साउंड सिस्टम भी भेंट किये गये। नौ सितम्वर की रात को ही भगवान त्रियुगी नरायण मेले के आयोजन में श्री दरमोड़ा को गढ़ रत्न एंव लोक गायक नरेन्द्र सिहं के हाथो से केदारघाटी सम्मान से सम्मानित किया गया। श्री
दरमोड़ा ने बताया कि दिल्ली व उत्तराखण्ड में महिला सशक्तिकरण एंव बच्चों के पाठयक्रम के कार्य पर हमारी टीम जोर शोर से प्रयासरत है। उच्चतम न्यायलय के अधिवक्ता संजय शर्मा एक खुश मिजाज एंव मिलनसार व्यक्तित्व के धनी व्यक्ति है उनको समाजहित में काम करना अच्छा लगता है।