खनन पट्टा निरस्त करने को लेकर बिलखेत के ग्रामीण पहुंचे जिलाधिकारी कार्यालय
जगमोहन डांगी
पौड़ी बिलखेत नयारनदी पर खनन के पट्टे के टेंडर होने से बिलखेत के ग्रामीण नाराज होकर ग्राम प्रधान बिलखेत सुमित्रा देवी के नेतृत्व में जिलाधिकारी को मिलकर ज्ञापन दिया ज्ञापन में खनन से प्राकृतिक स्रोत सूखने और गांव में खनन के लिए सड़क बनाई जा रही हैं। खनन होने से वन संपदा को क्षति होगी लगातार खनन के ट्रकों के आवजाही से गांव प्रदूषण होने से गांव के छोटे छोटे बच्चे स्वास जैसी बीमारियों के चपेट में आ सकते हैं। साथ ही नजदीक स्कूलों पठन पाठन एवं मंदिरों में पूजा अर्चना में ब्यवधान होगा खनन टेंडर होने से पूर्व ग्राम प्रधान एवं ग्रामवासियो कोई सूचित नही किया ग्रामीणों ने शीघ्र खनन पट्टा निरस्त करने की मांग की यदि खनन पट्टा निरस्त नही होगा तो ग्रामीण उग्र आंदोलन एवं सड़क पर धरना प्रदर्शन करेंगे ज्ञापन देने वालो में ग्राम प्रधान बिलखेत श्रीमती सुमित्रा देवी ग्राम प्रधान बुंगा बिपिन डबराल क्षेत्र पंचायत सदस्य देवेन्द्र सिंह, प्रधान संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष प्रमोद रावत, राकेश कुमार विशम्बर दयाल , गगराम, जंगबीर सिंह, सुधा आदि उपस्थित थे ।