विजय रंजन ने पौधरोपन कर बच्चो को पर्यावरण की सुरक्षा का संदेश दिया
भारतीय स्टेट बैंक, स्थानीय प्रधान कार्यालय, नई दिल्ली द्वारा कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व के अंतर्गत ई डी एम सी प्राथमिक विद्यालय, हसनपुर दिल्ली में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर दिल्ली मण्डल के मुख्य महाप्रबंधक विजय रंजन ने पौधारोपन कर बच्चो को पर्यावरण की सुरक्षा का संदेश दिया। श्री रंजन ने पर्यावरण विषय पर चित्रकला एवं स्लोगन प्रतियोगिता मे विजेता छात्रों को पुरस्कार वितरित किये एवं पर्यावरण एवं स्वच्छता के नियमों का पालन करने के लिए प्रोत्साहित भी किया और सभी विद्यार्थियों को कंबल भेंट किये। इस अवसर पर अभय कि. पाण्डेय महाप्रबंधक, शंतनू पेंडसे उपमहाप्रबंधक, अनिरुद्ध चौधरी, क्षेत्रीय प्रबन्धक एवं बैंक के अनेक पदाधिकारी उपस्थित थे।