उत्तराखण्डदिल्लीराज्यराष्ट्रीय

शिक्षाविद स्व श्री रामकृष्ण जोशी को श्रद्धांँजलि दी उत्तराखंड सामाज ने

कोरोना महामारी की दूसरी लहर भी देवभूमि उत्तराखंड के मूल निवासी, दिल्ली प्रवासी समाज के कई लोगों को अपनी आगोश में ले गया।

कोरोना कि दूसरी लहर ने देश सहित कई प्रदेशों में कई लोगों ने अपने प्रियजनों और परिवार जनों को खो दिया जो की बहुत ही दुखद रहा|

दिल्ली प्रवास में रह रहे उत्तराखंड समाज के स्तंभ व वरिष्ठ समाजसेवी कवि स्व रामकृष्ण जोशी “रसिक” को आज समाज के कई लोगों ने विनोद नगर स्थित श्री बद्रीनाथ मंदिर के हॉल में पहुंच कर श्रद्धांँजलि कोविड 19 के सभी नियमो का पालन करते हुए दी|

इस कोरोना महामारी ने देश और समाज को बहुत क्षति पहुंचाई है। इस दौरान हमने अपने कई परिजनों, इष्ट मित्रो और समाज की विभूतियों को खोया है।

प्रसिद्ध समाजसेवी, शिक्षाविद, लेखक और संस्कृतिक प्रेमी
श्री रामकृष्ण जोशी जी ( संस्थापक और चेयरमैन ग्रेट मिशन स्कूल ) 11मई 2021,को हम सब को छोड कर स्वर्गलोक को प्रस्थान कर गये। हम सब अभी भी स्तब्ध है

और अभी तक विश्वास नही कर पा रहे हैं कि वह हम सबको छोड कर ईश्वर के चरणों मे विलीन हो गये है।
समाज के सभी लोगो कि इच्छा थी कि स्वर्गीय राम कृष्ण जोशी जी को भाव भीनी श्रद्धांजलि अर्पित की जाऐ,

लेकिन कोविड के नियमो के चलते सब असहाय थे। आज सभी सामाजिक संगठनों और गणमान्यों ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की|

कार्यकर्म का आयोजन भुम्याल विकास मंच के अध्यक्ष दयालसिह नेगी ने बी.एल. ढौंडियाल, दीपक डंडरियाल, प्रवीन नेगी, उर्मिला भारद्वाज, रेनू अधिकारी, पूनम नेगी, ललिता जोशी, दीक्षा तिवारी, राजकुमार कवि दयाल आदि समाज के लोगों ने मिल कर किया

जिसमें समाज के वरिष्ठ समाजसेवी बी. एन. शर्मा, बासबानन्द ढौंडियाल, मयूर विहार भाजपा जिला अध्यक्ष विनोद बछेती, रवि नेगी, बासुकी फांउडेशन के चैयरमैन पी.एन.शर्मा, देवेंद्र सजवाण, उदय ममगई राठी, कमल किशोर भट्ट, मोहनलाल लसियाल, आशु नौटियाल, क्षेत्रीय निगम पार्षद गीता रावत, माया खर्कवाल, गोविंद सिंह रावत, बहादुर सिंह नेगी, भगतसिंह रौथाण, गुड्डी रमेश जयाडा, सत्याजोशी, नरेन्द्र कंडारी एवं उनके परिवार के सदस्यों सहित समाज के कई गणमान्य, ग्रेटमिशन स्कूल स्टाफ, भुम्याल विकास मंच, गढ़वाल धार्मिक एवं सांस्कृतिक मंडल, देवभूमि धार्मिक एवं संस्कृति समिति,गढ़ कुमाऊ युवा समिति, प्रवतीय समाज संगठन, मातृ रक्षा फाउंडेशन, भगत योगा के सदस्य उपस्थित रहे।

उपस्थित सभी लोगों ने स्वर्गीय रामकृष्ण जोशी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और साथ ही उनके द्वारा किए गए समाज हित में कार्यों को सभी वक्ताओं ने अपने विचारों के माध्यम सब के सम्मुख रखा, कई लोगों ने उनको नम आंखों से भी याद किया अंत में सम्मान स्वरूप उनकी धर्मपत्नी और दोनों बेटों अमन जोशी और ॠषभ जोशी को एक-एक शाल भेट की| सभी ने उनके परिवार को आश्वासन दिया कि जिस तरह जोशी जी समाज के साथ थे समाज आपके साथ है और आपसे भी समाज से जुड़ने की अपेक्षा करता है|

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *