त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने इंडियन आईडल में प्रतिभाग कर रहे पवनदीप राजन को कार्यक्रम में वोट कर समर्थन देने का आह्वान किया
दिल्ली।उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने एक वीडियो जारी करके इंडियन आइडल में अपनी गायकी के दम पर मुकाम हासिल करने वाले देवभूमि उत्तराखंड चंपावत के रहने वाले पवनदीप राजन को शुभकामनाएं देते हुए, प्रदेशवासियों से आव्हान किया कि पवनदीप राजन का वोट और सपोर्ट जरूर करें,
उन्होंने मैसेज में कहा कि पवनदीप राजन ने देश के लोगों की दिलों में जगह तो बनाई साथ ही साथ देव भूमि उत्तराखंड का नाम भी रोशन किया है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इंडियन आइडल में प्रतिभाग कर रहे उत्तराखंड मूल के पवनदीप राजन का हौसला अफजाई के लिए संदेश देते हुए उत्तराखंड के लोगों से पवनदीप राजन को वोट और सपोर्ट का आह्वान भी किया।
Share This Post:-