दिल्लीराज्यराष्ट्रीय

देश की आन ,बान व शान है तिरंगा – संजय कुमार भगत

नई दिल्ली। देश की आन – बान व शान तिरंगा है। प्रत्येक भारतीयो का यह परम कर्तव्य है वह तिरंगा की आन ,बान व शान के लिए हमेशा ही तैयार रहें । अगर तिंरगा के लिए अपनी जान की कुबार्नी देनी पडे तो हमे तनिक भी पीछे नही हटना चाहिए।

यह संदेश हमारे स्वतंत्रता सेनानी की कुवार्नी प्रत्येक सच्चे हिन्दुस्तानी को हमेशा ही याद दिलाती रहती है।
” जिस दिन तू शहीद हुआ ‘
न जाने किस तरह तेरी माँ सोयी होगी ।
मै तो बस इतना ही जानूँ ‘
वो गोली भी तेरे सीने में ‘
उतरने से पहले कई रोई होगी ।।
आज भी हमारे जवान – 4० डिग्री तापमान पर सीमा डियूट्टी कर रहे है।ये विचार आज पूर्वांचत शक्ति दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष संजय कुमार भगत ने नई दिल्ली के बाबना विधान सभा मे संविधान दिवस व राष्ट्रीय राजनीति में भष्ट्राचार समाप्त करने के उद्देश्य से गठित राजनीति दल आम आदमी पार्टी की स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित विशाल तिंरगा यात्रा के दौरान जन समुह संबोधित करते हुए कहा।उन्होने कहा कि यह तिरंगा यात्रा देश के उन वीर जवानों के शाथ स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद देश मे सबसे लम्बे चलने वाले किसान आन्दोलन में 700 अधिक शहीद किसान को समर्पित है। दिल्ली प्रदेश पुर्वांचल शक्ति परिवार की ओर हम उन्हे भावा भीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते है । इस विशाल तिरंगा का आयोजन वाबाना विधान सभा पुर्वांचल शक्ति के वावना विधान सभा के अध्यक्ष एच पी मोर्या स्थानीय विधायक – जय भगवान उपकार ‘ की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई । इस अवसर पुर्व विधायक / पार्षद रामचन्द्र , अमरनाथ यादव दिल्ली प्रदेश संगठन मंत्री ‘ सतेन्द्र कुमार , एस पी चौटाला ‘ आदि बडी संख्या में आम आदमी पार्टी के पदाघिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *