प्रत्येक बच्चे को शिक्षित करना हम सबकी नैतिक ज़िम्मेदारी है: श्याम जाजू
नई दिल्ली, । भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम जाजू व उत्तरी दिल्ली नगर निगम के नेता सदन जयेंद्र डबास द्वारा रविवार को रोहिणी के सेक्टर-4 (वार्ड-53) में निगम प्राथमिक विद्यालय का शिलान्यास किया गया। इस अवसर पर शिक्षा समिति के अध्यक्ष जोगी राम जैन व अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सरोजबाला जैन ने की।
इस मौके पर श्याम जाजू ने कहा कि निगम अपने अथक प्रयासों से क्षेत्र के नागरिकों को मूलभूत सुविधाएं प्रदान करने के हर संभव प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में विद्यालय का निर्माण अनेक घरों के बच्चों का भविष्य उज्जवल करेगा। प्रत्येक बच्चे को शिक्षित करना हम सबकी नैतिक ज़िम्मेदारी है।
वहीं जयेंद्र डबास ने कहा कि विद्यालय का निर्माण केवल भवन बनाने से नहीं होगा अपितु उचित शिक्षा, मूल्यों के समावेश व विद्यार्थियों के संपूर्ण व्यक्तित्व विकास से होगा। उन्होंने कहा कि अभिभावकों व अध्यापकों का आपसी सामंजस्य ही विद्यार्थियों के लिए महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है।
क्षेत्रीय निगम पार्षद सरोजबाला जैन ने बताया कि लगभग 2 करोड़ 40 लाख की लागत से यह विद्यालय 15 महीनों में 4000 वर्गमीटर के कुल क्षेत्रफल में बनकर तैयार होगा। इस दो मंज़िला भवन के भूतल में 5 कक्षाएं तथा प्रथम व द्वितीय तल में 7-7 कक्षाएं निर्मित होंगी। भूतल में 1 प्रधानाचार्य कक्ष व 1 कार्यालय कक्ष तथा प्रत्येक तल में लड़के व लड़कियों के लिए 2-2 शौचालयों का निर्माण किया जाएगा।