उत्तराखण्डदिल्लीराज्यराष्ट्रीय

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री बने तीरथ सिंह रावत

दिल्ली। उत्तराखंड राजनीति की उठापटक के बाद आज विधायक दल की मीटिंग में गढ़वाल लोकसभा के सांसद तीरथ सिह रावत को विधायक दल का नेता चुन लिया गया है । बहुत ही सरल स्वभाव के धनी श्री तीरथ सिंह रावत को उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री चुना गया है।
उन्होंने कहा कि पार्टी ने बहुत बड़ी जिम्मेदारी दी है उन्होंने सोचा भी नहीं था कि उन्हें इतनी बड़ी जिम्मेदारी मिलेगी। श्री रावत ने कहा कि पार्टी ने उन पर जो भरोसा जताया है पार्टी के भरोसे पर पूरे खरे उतरने की कोशिश करेंगे ।
विधायक दल की मीटिंग में गढ़वाल लोकसभा के सांसद तीरथ रावत को विधायक दल का नेता चुन लिया गया।
ज्ञात हो श्री तीरथ सिंह रावत विद्यार्थी परिषद से जुड़े रहे, एक बार एमएलसी के पद भी रहे जब उत्तराखंड उत्तर प्रदेश में शामिल था। चौबट्टाखाल विधानसभा से विधायक रहे ओर इस समय पौड़ी लोकसभसे सांसद है हिमाचल प्रदेश के चुनाव प्रभारी भी रहे. राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य भी रह चुके हैं प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के साथ-साथ प्रदेश सरकार में शिक्षा मंत्री मंत्री भी रह चुके है ।तीरथ सिंह रावत राष्ट्रीय कार्यालय में सचिव के पद पर भी रह चुके हैं।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *