दिल्लीराज्यराष्ट्रीयस्वास्थ्य

कोरोना से सरकार हम सब मिलकर जीत जरूर हासिल करेंगे-सजय शर्मा दरमोड़ा

अमर संदेश नई दिल्ली।वैश्विक महामारी कोरोना के संकट से भारत सहित विश्व के तकरीबन200 देश इस बिमारी से जंग कर रहे है। यूरोप तथा अमेरिका जैसे विकसित मुल्कों मैं भी लाखों लोग कोरोना से संक्रमित है, और आए दिन हजारों की संख्या में लोग अकाल काल के गाल में समा रहे हैं। परंतु भारत में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में समय रहते उठाए गए कड़े कदमों से जहां संक्रमण कि दर धीमी है वही कोरोना संक्रमितो के ठीक होने की दर भी काफी अच्छी बनी हुई है। पूरे विश्व में भारत सरकार द्वारा कोरोना को नियंत्रित करने के लिए के जा रहे ,प्रयासों की सराहना हो रही है। राजनीतिक विशलषकों व स्वास्थ्य सेवा विशलषकों का यह मानना है, की भारत सरकार ने समय रहते यदि कोरोना को नियंत्रित व रोकने के लिए लॉक डाउन जैसे कदम नहीं ,उठाये होते, तो भारत में कोरोना कहर ढा चुका होता। यह सच है की लॉक डाउन तथा हॉट क्वाइट चिन्हित इलाकों को सील बंद किए जाने जैसे कड़े उपाय से गरीब मजदूर किसान, तबके के लोगों को परेशानी हुई है। परंतु इस संकट के समय हंस फाउंडेशन जैसी संस्थाओं ने आगे आकर ऑपरेशन नमस्ते जैसे अभियान संचालित कर असहाय लोगों की मदद की है। अब देश कोरोना को पराजित करने की और बढ़ चला है, और यह निश्चित है, की हम सभी इस जंग को जीत कर ही दम लेंगे। भारत के शीर्ष न्यायालय के अधिवक्ता तथा प्रख्यात समाजसेवी संजय शर्मा दरमोड़ा ने अमर संदेश को बताया कि सरकार के साथ सहयोग कर रही अनेक सामाजिक संस्थाएं भी लाँकडाउन में फंसे लोगों को तथा परेशान परिवारों को हर सभव मदद पहुंचा रही है।
श्री शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार सहित राज्य सरकारें भी कोविड-19 को पराजित करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं,परंतु हम सब को भी सरकार के निर्देशों का पालन करते हुए ,एक अच्छे नागरिक का कर्तव्य निभाना है। उन्होंने बताया कि इस संकट की घड़ी में हंस फाउंडेशन ने भोले जी महाराज व माता मंगला जी के कुशल दिशा निर्देशन में लॉक डाउन में फंसे लोगों तथा उत्तराखंड में दुर्गम पहाड़ी इलाकों में विभिन्न तरह की मुश्किलें झेल रहे लोगों को कई प्रकार की सहायताएं पहुंचायी हैं, और यहां कर्म तब तक जारी रहेगा जब तक की हम सब कोरोना को हरा नहीं देते हैं। संजय शर्मा दरमोड़ा बताया कि वे हंस फाउंडेशन के द्वारा रुद्रप्रयाग जनपद सहित उत्तराखंड के अनेक इलाकों में जरूरतमंद लोगों को आवश्यक सामग्री पहुंचा चुके हैं ।उन्होंने कहा ये सब कार्य हंस फाउंडेशन के नेतृत्व में हो रहा है वह अपने आप में सराहनीय कार्य है श्री शर्मा ने बताया कि हंस फाउंडेशन पूरे देश में इस मुसीबत की घड़ी में हर जरूरतमंद के साथ खड़ा है। उन्होंने बताया कि हंस फाउंडेशन द्वारा ग्रामीण इलाकों के लोगों के लिए राशन वितरकों से संपर्क कर उनके खातों में राशन की कीमतें अदा कर लोगों को खाद्य सामग्री वितरित करायी जा रही है, लोगों को सैनिटाइजर मास्क साबुन आदि भी उनके द्वारा उपलब्ध कराए जा रहे हैं जो लोग किसी कारण से रास्तों में फंस गए थे उनको डिजिटाइजेशन के जरिए सीधे मदद कर उनके गंतव्यों पहुंचाया गया है भोले जी महाराज तथा माता श्री मंगला जी की प्रेरणा से संचालित नमस्ते अभियान के जरिए संजय शर्मा दरमोड़ा ने उत्तराखंड के हजारों गांव तक भोजन,मांस्क सैनीटाइजर तथा दवाईयां पहुचाने मे भी मदद की है।जो गाँव अति दुर्गम में स्थित है उन्होंने इस बात पर नाखुशी जाहिर की है कि तमाम जनप्रतिनिधि सांसद निधि पीएम केयर फंड में देने के बाद अपना प्रचार प्रसार सोशल मीडिया के माध्यम से ऐसे कर रहे हैं जैसे इन्होंने यह रकम अपनी कमाई से दी हो। उन्होंने कहा इस समय हमें उन लोगों से भी प्रेरणा लेनी चाहिए जैसे टाटा ग्रुप ,अक्षय कुमार ,सुरेश रैना, एमडीएच आदि हजारों लोग जो इस समय देश के साथ खड़े हैं माननीय प्रधानमंत्री के आदेशों का पालन करते हुए अपने देश सेवा के लिऐ आगे आये है, उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों को अपने क्षेत्र में जाकर या क्षेत्र के लोगों से संपर्क कर , हर मुसीबत परिवार की सहायता के लिए आगे आना चाहिए। यह वक्त बहुत मुश्किलों का वक्त है, हम सबको सोशल दूरी बनाते हुए समाज के हर वर्ग की जो जरूरतमंद है, मदद के लिए आगे आना होगा। उन्होंने कहा सोशल मीडिया व मीडिया पर उन लोगों का प्रचार-प्रसार भी नहीं हो रहा है जो लोग इस मुसीबत के समय देश के साथ खड़े हैं।
उन्होंने कहा कि इस मुश्किल समय में निजी कंपनियों ने भी प्रधानमंत्री केयर कोष ,सहित असहाय लोगों को भरसक मदद पहुंचाई है। परंतु उनको प्रोत्साहित नहीं किया जा रहा है श्री शर्मा ने स्पष्ट किया कि जनप्रतिनिधियों को इस संकट की घड़ी में मदद पहुंचा रहे लोगों को अवश्य प्रोत्साहित क्या जाना चाहिए। संजय शर्मा दरमोड़ा ने चिंता जाहिर करते हुए कहां की जिन उत्तराखंडयों ने वहां से पलायन कर तथा वहां के प्राकृतिक संसाधनों को विक्रय कर उत्तराखंड को संकट में डाल दिया था, कहीं अब वे लोग पुनः उत्तराखंड में वापस आकर उत्तराखंड व उत्तराखंडयों को एक और मुसीबत में ना डाल दें। उन्होंने सुझाव दिया कि कोरोना के डर से उत्तराखंड का रूप करने वाले प्रवासियों को विधिवत निर्धारित डॉक्टरी जांच के बाद ही अपने लोगों के बीच जाना चाहिए उन्होंने आग्रह किया की उत्तराखंड स्वास्थ्य सेवाएं काफी कमजोर है इसलिए बाहर से राज्य में प्रवेश कर रहे लोगों को वर्तमान में एतिहाद अवश्य बरतना चाहिए।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार संजय शर्मा दरमोड़ा ने देश का जिम्मेदार नागरिक होने के नाते पीएम केयर निधि में सँवा दो लाख रू की पूंजी भेंट की। श्री शर्मा ने पीएम केयर फंड की स्थापना होते ही अपना योगदान फंड को प्रेषित कर दिया था, ताकि कोरोना के खिलाफ जंग में सरकार के हाथों को ओर मजबूत किया जा सके।श्री शर्मा ने अपनी सामाजिक सेवा संस्था नई सोच नई पहल के जरिए भी जरूरतमंद लोगों को मदद पहुंचा रहे हैं । श्री शर्मा ने डॉक्टरों, नर्सों, पुलिस के अधिकारी व जवनो, व सफाई कर्मचारी,अन्य जरूरत की सेवा में लगे लोगों का आभार प्रकट किया। और उन्होंने उम्मीद करी की सरकार व हम सब लोग मिलकर इस बीमारी से शीघ्र जीत हासिल करेंगे।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *