उत्तराखंड भाजपा और कांग्रेस में टिकटों का घमासान
दिल्ली।उत्तराखंड में चुनावी माहौल शरद ठंड में भी बहुत गर्म नजर आ रहा है इस बार राष्ट्रीय पार्टियों को अपने उम्मीदवार घोषित करने में पसीने छूटते नजर आ रहे हैं, प्रदेश भारतीय जनता पार्टी ने मंथन करने के बाद केंद्रीय चुनाव समिति को आज अपने उम्मीदवारों की सूची दिल्ली भेजेगी।
उच्च सूत्रों के अनुसार इस सूची मे लगभग 20 विधायकों के जगह नए लोगों को मौका दिया जाएगा। सूत्र बताते हैं कि आज या कल भारतीय जनता पार्टी उत्तराखंड में अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर सकती है, वही केदारनाथ विधानसभा में वहां के लोकल प्रत्याशी बाहरी प्रत्याशी बनाए जाने का घोर विरोध करते नजर भी आ रहे हैं। अब देखना है कि केंद्रीय नेतृत्व किसके नाम पर मुहर लगाता है। वहीं कांग्रेस पार्टी भी अपनी सूची जल्दी ही जारी कर सकती है कांग्रेस के दल में भी काफी गर्मा गर्मी देखी जा रही है। दलों को छोड़कर भागने वालों के कारण पार्टियां समय से टिकट जारी करने में भी संकोच करती नजर आ रही है। सूत्र बता रहे हैं कि दोनों पार्टी के कार्यकर्ता कह रहे हैं कि यदि बाहर से आए लोगों को टिकट दीया गया तो हम उनका पुरजोर विरोध करेंगे।