उत्तराखण्डराज्यराष्ट्रीय

कोविड -19 से लड़ने हेतु आर्दश ग्राम सभा कुमाल्डी के युवाओं ने सोशल मीडिया के जरिए सकारात्मक पहल शुरू की

अमर चंद्र। देवभूमि उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जनपद में स्थित आदर्श ग्राम सभा कुमाल्डी के युवाओं ने सोशल मीडिया के माध्यम से एक समूह बनाकर कोविड -19 महामारी से जूझ रहे देश की सहायता की अनूठी पहल की है उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले की लैन्सडाउन तहसील के अंतर्गत स्थित रिखणीखाल विकासखंड की पैनो पट्टी के तहत प्राकृतिक सुंदरता से संपन्न कुमाल्डी गांव के युवाओं ने सोशल मीडिया का सकारात्मक उपयोग करते हुए ,आदर्श ग्राम कुमाल्डी के नाम से एक समूह का निर्माण कई वर्षों पहल से किया हुआ है।इस समूह से जुड़े सभी सदस्यों ने कुछ धनराशि एकत्रित कर पीएम केयर निधि को दान करने का फैसला किया है। इस समुह देश विदेश में रह रहे सभी आदर्श ग्राम सभा कुमाल्डी ग्रामवासियों को जोड़ा गया है।

आदर्श ग्राम सभा कुमाल्डी के युवाओं ने कोरोना महामारी के संकट से जूझ रहे देश की मदद करने के उद्देश्य से एक सराहनीय पहल करी है धीरे-धीरे इस समूह से ग्रामसभा कुमाल्डी के देश विदेश में प्रवास मे रह रहे सभी ग्रामवासी जुड़ते चले गए। उत्तराखंड पुलिस में अधिकारी पद पर कार्यरत इस घडी कोरोना योद्धा सतीश घिडियाल ने सबसे पहले इस समूह में धनराशि अनुदानित कर जो शुरुआत की वह आगे बढ़ती गई, इसके बाद अनेक कुमाल्डी गांववासी ने इस ग्रुप की पहल पर यथासंभव धनराशि इस समूह के संचालकों प्रेषित करनी शुरू कर दी है। समूह से जुड़े सभी लोगों ने एकमत से यह निर्णय लिया है कि समूह को प्राप्त समूची पूंजी को एक धनादेश बनाकर प्रधानमंत्री केयर कोष प्रेषित की जाएगी।इस पहल को आगे बढ़ाने में गांव के कुछ युवाओं का विशेष योगदान रहा इन युवाओं ने ग्रुप के सभी मेंबर व ग्रामवासियों को इस नेक कार्य के लिए निवेदन किया ।जिससे आज या गांव अपने आप में प्रदेश के कई गाँवो के लिए प्रेरणादायक बन जाएगा। ग्राम सभा के युवाओं में मनोज नेगी, सतीश घिडियाल ,विनोद ज़खमोला, चंद्रेश नेगी ,कृष्ण कुमार नेगी, कार्तिय जिला पंचायत सदस्य व ग्रामवासी विनयपाल सिंह नेगी, आदि युवाओं ने इस पहल को एक मुहिम बनाकर गांव वासियों से इस नेक कार्य करने की पहल करी मुझे भी ग्राम सभा की इस ग्रुप से जोड़ने में ग्रामवासी नरेश घिल्डियाल जी ने प्रेरित कर कहां की समूह की इस सकारात्मक पहल को अपने अखबार के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करो।

इस मुहिम की पहल ग्रामसभा क्षेत्र के विनोद जखमोला द्धारा गुप्र मे की गई।इससे लोग भी प्रेरित होंगे वर्तमान में भारत सहित समूचा विश्व कोविड -19विषाणु जनित महामारी के भीषण संकट का सामना कर रहा है। भारत के कोरोना योद्धा इस बीमारी से देश को मुक्त कराने के लिए रात दिन मेहनत कर रहे हैं आदर्श ग्राम सभा कुमाल्डी अपने सभी कोरोना योद्धाओं को नमन करते हुए सभी देशवासियों से यह निवेदन करता है ,कि वह सोशल दूरी का ख्याल रखें स्वच्छता के नियमों का पालन करें। समय-समय पर अपने हाथ धोते रहें, तथा मास्क का घर से बाहर निकलने पर अवश्य प्रयोग करें, सभी कोरोना योद्धा चिकित्सकों, सुरक्षा कर्मियों, सफाई कर्मियों, आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति मे लगे सभी लोगों के साथ सहिष्णुता का व्यवहार करें। ताकि इस महामारी को मात दी जा सके। आदर्श ग्राम सभा कुमाल्डी के वासी व प्रवास में रह रहे ग्रामसभा के उन सब के नाम जिन्होंने अब तक सहयोग कर दिया है। वह इस प्रकार है 1- श्री सतीश घिल्डियाल 4000,2- श्री मनोज नेगी 1100,3- श्री लक्ष्मण राणा 1100
4- श्री अनिल रावत 1101
5- श्री पंकज नेगी 1000
6- श्री बृजेश नेगी 1000
7- श्री जितेंद्र कुमार 1100
8- श्री गिरीश घिल्डियाल 2500
9- श्री रामपाल नेगी 1100
10- श्री विनोद राणा 1100
11- श्री दीपक नेगी 1100
12- श्री पंचम सिंह 1001
13- श्री प्रवीन नेगी 1100
14- श्री राहुल नेगी 2501
15- श्री राजेन्द्र नेगी 1100
16- श्री दर्शन सिंह नेगी 1200
17- श्री कृष्णा कुमार नेगी 1100
18- श्री अमर चंद 1100
19- श्री मनवर रावत 1500
20- श्री विनोद जखमोला 5100
21- श्री दीपेंद्र कुमार 1100
22- श्री चन्द्रेश नेगी 1100
23- श्री वीरेंद्र कुमार 501
24- श्री बृजमोहन नेगी (बिम्मू) 5000
25- श्री ध्यानपाल सिंह नेगी 1100
26- श्री सुरेन्द्र सिंह(शंकरा) 1001
27- श्री अनूप जखमोला 1000
28- श्री पंकज कुमार नेगी 1001,29- श्री हरेन्द्र सिह नेगी,1000,30-श्री दीपक रावत 1100, और जैसे जैसे ओर ग्रामवासी आगे सहयोग करेंगे उनका नाम भी समय-समय पर समाचार पत्र में प्रकाशित किया जाएगा। उत्तराखंड को देवभूमि यू ही नहीं कहा जाता है यह कुमाल्डी गांव के युवाओं ने उपरोक्त समूह बनाकर साबित कर दिया है ।कुमाल्डी गांव प्राकृतिक सौंदर्य संपन्न है ,मंदाल घाटी में बसे इस गांव के दोनों और नदिया प्रवाहित होती है इस गांव में सदा से सामाजिक समरसता तथा सहकार का वातावरण कायम रहा है। इस गांव के मध्य से गुजर रही सड़क से क्षेत्र के मनमोहक दृश्यों काआनंद उठाते हुए,जो अनुभव होता है, वह अपने आप में अनूठा है मंदाल नदी के कारण इस क्षेत्र को मंदाल घाटी कहा जाता है। राजस्व की दृष्टि से यह क्षेत्र पैनो पट्टी का भाग है।एक सर्वमान्य तथ्य है कि भौगोलिकता उस क्षेत्र के निवासियों के मन – मस्तिष्क को भी प्रभावित करती है। यही कारण है कि कुमाल्डी गांव के युवाओं के मस्तिष्क में ही यह ख्याल आया, कि सोशल मीडिया का उपयोग देश और देशवासियों की सकारात्मक सहायता के लिए भी किया जा सकता है। उन्हें यह भी एहसास हुआ कि इस पहल से यदि अन्य देशवासी भी प्रेरणा ले सके, तो इस संकट की घड़ी में देश को एक बड़ी सहायता उपलब्ध कराई जा सकती है। बूंद बूंद से घड़ा भरता है ।यदि इसी तरह का प्रयास अन्य लोग भी सोशल मीडिया की जरिया करें तो कोरोना महामारी से देश को शीध्र मुक्त किया जा सकता है।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *