देहरादून में उमड़ा युवाओं का समर्थन, CBI जाँच निर्णय पर व्यक्त किया आभार
Amar sandesh देहरादून।— UKSSSC पेपर लीक प्रकरण में CBI जाँच की संस्तुति के निर्णय के उपरांत बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और युवा साथी पूर्व मुख्यमंत्री एवं हरिद्वार से लोकसभा सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत के देहरादून स्थित आवास पर पहुँचे और उनका आभार व्यक्त किया।
युवाओं का कहना है कि पारदर्शिता ही विश्वास की असली नींव है और त्रिवेंद्र सिंह रावत की निरंतर आवाज़ और साथ से इस अभियान को बल मिला, जिसके चलते सरकार को जांच की मांग माननी पड़ी।