दिल्लीराज्यराष्ट्रीय

आरबीआई द्वारा घोषित पॉलिसी, विकास आवेगों को समर्थित करते हुए केंद्रीय बजट की पूरक है।

दिल्ली। पंजाब नेशनल बैंक के एमडी और सीईओ, श्री सीएच. एस. एस. मल्लिकार्जुन राव ने कहा आरबीआई द्वारा घोषित पॉलिसी, दरों और एक सामंजस्यपूर्ण रुख बनाए रखने के संदर्भ में अपेक्षानुसार है। यह पॉलिसी, विकास आवेगों को समर्थित करते हुए केंद्रीय बजट की पूरक है। टैप टीएलटीआरओ को एनबीएफसी में विस्तारित करना और नए एमएसएमई उधारकर्ताओं को ऋण हेतु प्रोत्साहित करने से इन क्षेत्रों को ऋण प्रदान करने में आसानी होगी| HTM सीमा में छूट के विस्तार के साथ G sec बाजार में खुदरा भागीदारी के संरचनात्मक सुधार की शुरूवात सरकार के उधार कार्यक्रम को आसानी से पूरा करने में मदद करेगा। चरणबद्ध तरीके से सीआरआर के सामान्यीकरण से तरलता अवशोषण प्रक्रिया आसान हो जाएगी।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *