दिल्लीराज्यराष्ट्रीय

उत्तराखंड के लोगों पर अभ्रद बयानबाजी करने के खिलाफ भाजपा का विरोध प्रदर्शन

आम आदमी पार्टी द्वारा देश के सैनिकों को गाली देना बेहद आपत्तिजनक और शर्मनाक है-अजय भट्ट

‘आप’ अपने प्रवक्ता उमा सिसोदिया को बर्खास्त करें-अजय भट्ट

नई दिल्ली, 18 जुलाई। भारतीय जनता पार्टी दिल्ली प्रदेश के पर्वतीय प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अर्जुन राणा के नेतृत्व में आप कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया गया।

आम आदमी पार्टी द्वारा उत्तराखंड के लोगों और उतराखंड की महान विरासत को गाली दिए जाने और आपत्तिजनक बयान के खिलाफ प्रदेश भाजपा ने दीनदयाल उपाध्याय मार्ग पर स्थित ‘आप’ के कार्यालय के बाहर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया।

इस आवसर पर केन्द्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री श्री अजय भट्ट ने कहा कि उत्तराखंड की धरती ‘वीरों की धरती’ कहलाती है क्योंकि यहां हर घर में सैनिक हैं और ऐसी पावन धरती का आम आदमी पार्टी लगातार अपमान कर रही है। उनके राष्ट्रीय प्रवक्ता ने जिस तरह से सैनिकों के लिए अभद्र शब्दों (गली का कुत्ता) का प्रयोग कर उनका अपमान किया है, यह सबसे ज्यादा आपत्तिजनक और खेदजनक है जिसका नाम लेने में भी शर्म आती है। हम केजरीवाल जी से मांग करते हैं कि ‘आप’ प्रवक्ता उमा सिसोदिया को तुरंत पार्टी से निकाला जाए वरना हम एक बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। 

श्री अजय भट्ट ने कहा कि केजरीवाल सरकार की नीतियां हमेशा से देश के विरोध में रही हैं। इसलिए इनकी पार्टी से जुड़े लोग भी देश और जवानों का अपमान करते हैं। आम आदमी पार्टी का सैनिकों का अपमान करना आदत सी बन गई है क्योंकि इससे पहले भी जब सैनिकों ने पाकिस्तान में घुस कर आतंकवादियों को मारा था तो उस समय भी आप के मुखिया अरविंद केजरीवाल सबूत मांग रहे थे और अब भी सैनिकों का अपमान करने से बाज नहीं आ रहे हैं। 

श्री भट्ट ने कहा कि ‘आप’ के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने यह सब कुछ अरविंद केजरीवाल के शह पर बोला है। केजरीवाल जब दिल्ली में होते हैं तो बिहार और उत्तर प्रदेश के लोगों का अपमान करते हैं और अब अपने चुनावी मंसूबे के लिए उत्तराखंड के लोगों को जलील कर रहे हैं। 

इस विरोध प्रर्दशन में विधायक श्री मोहन सिंह बिष्ट, प्रदेश मंत्री श्रीमती नीमा भगत, पूर्व विधानसभा प्रत्यशी श्री रवि नेगी, जिला अध्यक्ष श्री विनोद बछेती, श्री दयाल सिंह नेगी सहित उत्तराखंड की 100 से अधिक संस्थाओं के सदस्य और अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। विरोध प्रदर्शन का संयोजन प्रदेश भाजपा पर्वतीय प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्री अर्जुन सिंह राणा ने किया। 

भाजपा विधायक श्री मोहन सिंह बिष्ट ने कहा कि अरविंद केजरीवाल अपनी राजनीतिक महत्वकांक्षा को पूरा करने में इतने अंधे हो चुके हैं कि अपने निजी स्वार्थ के लिए वह किसी भी हद तक जा सकते हैं। अलग-अलग समाज पर आरोप लगाना, अभ्रद शब्दों का प्रयोग करना और उत्तराखंड के लोगों के बारे में इस तरह का बयान देना उनकी घटिया सोच का परिचायक है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल श्री सुंदरलाल बहुगुणा के नाम पर भारत रत्न की बात कर रहे हैं जो सिर्फ और सिर्फ राजनीतिक फायदे के लिए है।
भाजपा मयूर विहार जिला अध्यक्ष डॉ विनोद बछेती ने भी उमा सिसोदिया के बयानों का घोर विरोध करते हुए कहा कि केजरीवाल व आप पार्टी उमा सिसोदिया को प्रवक्ता पद से शीघ्र बाहर का रास्ता दिखाएं ,और उत्तराखंड की जनता से माफी मांगे उन्होंने जिस तरह से बहुत ही घिनौनी भाषा का प्रयोग किया उनकी मानसिकता को दर्शाता है। श्री बछेती ने कहा कि का उत्तराखंड की जनता केजरीवाल और उनकी पार्टी को कभी माफ नहीं करेगी।

पूर्व विधानसभा प्रत्याशी श्री रवि नेगी ने कहा कि आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता उमा सिसोदिया ने जिन शब्दों का प्रयोग देवभूमि उत्तराखंड के लोगों के किए हैं उन्हें देवभूमि उत्तराखंड के लोग कभी मांफ नहीं करेंगे। हमेशा से देश की सेवा करने के मामले में उत्तराखंड के वीर सपूत आगे रहे हैं और अपनी राजनीतिक फायदें के लिए देवभूमि के लोगों को जलील करना बेहद ही शर्मनाक है।

प्रदेश भाजपा पर्वतीय प्रकोष्ठ अध्यक्ष एवं कार्यक्रम के संयोजक श्री अर्जुन सिंह राणा ने कहा कि आम आदमी पार्टी की इस औछी हरकत सिर्फ उत्तराखंड ही नहीं बल्कि देश के उन सभी वीर जवानों का हौसला तोड़ा है जो अपनी जान की बाजी लगाकर हमारी रक्षा करते हैं। प्रदेश भाजपा पर्वतीय प्रकोष्ठ के अध्यक्ष श्री राणा ने कहा कि आज उत्तराखंड के 100 से अधिक संस्थाओं के सदस्य इस विरोध प्रदर्शन का हिस्सा बने, लेकिन अगर केजरीवाल माफी नहीं मांगते हैं तो यह प्रदर्शन आगे भी जारी रहेगा। इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता उदय मंमगाई राठी ने भी उमा सिसोदिया के बयान पर घोर विरोध जताते हुए कहा कि आप पार्टी की सोच उत्तराखंड की जनता के प्रति क्या है उमा सिसोदिया के बयान से साफ जाहिर होता है। उन्होंने कहा उमा सिसोदिया देवभूमि के लोगों से शीघ्र माफी मांगे और आप पार्टी उनको को बाहर का रास्ता दिखाएं जिस तरह से उन्होंने देवभूमि उत्तराखंड के लोगों को अपमान किया वह पार्टी के किसी पद पर बने रहने लायक नहीं है। प्रदेश भाजपा पर्वतीय प्रकोष्ठ के द्वारा आयोजित इस विरोध प्रदर्शन के अवसर पर पर्वतीय प्रकोष्ठ पदाधिकारी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता युवा समाज के कई संस्थाओं के लोग और पार्टी के कई कार्यकर्ता मौजूद रहे सभी ने उमा सिसोदिया के बयान का घोर विरोध किया।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *