उत्तराखण्डराज्य

क्वॉरेंटाइन का सख्ती से पालन कराएं संबंधित अधिकारी और ग्राम प्रधान-मुकेश कोली

जगमोहन डांगी पौडी गढवाल।पौड़ी विधानसभा क्षेत्र के विधायक कोरोना वैश्विक महामारी के सक्रमण से कैसे बचाव किया जाए गांव गांव जाकर सम्पर्क अभियान में लगे है। पौडी के युवा विधायक मुकेश कोली अपनी ही विधानसभा क्षेत्र के कल्जीखाल ब्लॉक के चार दिवसीय भ्रमण पर है। यह कोरोना महामारी बीमारी के रोकथाम एवं लॉक डॉउन का पालन को लेकर फ्रंट लाइन में काम करने वाले कोरोना वारियर्स स्वास्थ्य कर्मियों राजस्व उपनिरिक्षको,घर वापस आए प्रवासीयों लोगो को क्वांरटीन करवाने वाले नोडल अधिकारी ग्राम प्रधान, आगनबाड़ी एवं आशा कार्यकर्ती भोजन माताओं ग्राम प्रहरी,स्वयं सेवियों से कोरोना बचाव के सम्बन्ध में बातचीत कर रहे है।

साथ बाहर से आने वाले लोगो को क्वांरटीन करवाने के सख्ती से निर्देश दिए स्वयं भी आज उन्होंने कही क्वांरटीन सेंटरों में जाकर ब्यवस्थाओ का जायजा लिया उन्होंने सरकार की गाइड लाइन का पालन हो सरकार के द्वारा जो भी सहायता की जा रही है।

वह प्रत्येक परिवार तक पहुंचे कर्मचारियों को निर्देश दिए जनसम्पर्क कार्यक्रम में तीसरा दिन डांग,गिदरासू, थापली, ठंगरोली,कांसखेत,थनुल,दिउसी,ओलना, बनेख,घण्डियाल, असगढ़,पोखरी,बड़कोट,दिउसा, आदि गांव में जाकर सभी फ्रंट लाइन में काम करने वाले कर्मचारियों एवं जनप्रतिनिधियों सम्पर्क किया तथा क्वांरटीन सेंटरों एवं अन्य ब्यवस्थायों में हो रही परेशानियों को भी सुना कई पंचायतो में भोजन माताओं ने पानी को लेकर शिकयत की ग्राम प्रधानों ने कहा की स्वास्थ्य विभाग को एक बार फिर सैनिटजर, मास्क,बिलेचिंग पाउडर इत्यादि दवाइया चिड़काऊ की मांग रखी चार दिवसीय गांव-गांव जनसम्पर्क में ज्येष्ठ प्रमुख एवं विधायक प्रतिनिधि अनिल नेगी, मण्डल अध्यक्ष अशोक डुकलानं,सांसद प्रतिनिधि सजंय पटवाल, मण्डल महामंत्री रवींद्र बिष्ट,कल्जीखाल ब्लॉक के प्रधान संगठन के अध्यक्ष प्रमोद रावत,मौजूद थे।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *