आर्थिक पैकेज से देश प्रगति की ओर बढ़ेगा -अनिल कुमार चौधरी
नई दिल्ली स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल )के अध्यक्ष अनिल कुमार चौधरी ने भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषित किए गए, आर्थिक पैकेज का स्वागत करते हुए, इसे उद्योग एवं उत्पादन क्षेत्र के लिए काफी उत्साहजनक बताया है ।श्री चौधरी ने कहा कि कोविड -19 के संकट काल में श्री मोदी द्वारा घोषित 20लाख करोड़ का यह प्रोत्साहन पैकेज हमारे देश के लिए सकल उत्पादन (जीडीपी) का 10प्रतिशत है, जो इस दौरान दुनिया के अन्य विकसित मुल्कों द्वारा घोषित किए जा रहे,आर्थिक सहायता उपायों के अनुरुप है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा प्रदत्र यह सहायता विभिन्न औद्योगिक गतिविधियों को गति तथा देश को प्रगति प्रदान करने में काफी मददगार साबित होगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी ने जिन विकास के पांच स्तंभों पर जोर दिया है, उनमें से इंफ्रास्ट्रक्चर में स्टील की मांग में काफी तेजी आएगी। घरेलू बाजार में इस्पात स्टील) की मांग को पूरा करने के लिए स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) पूरी तरह तैयार है।जिससे खेती, सूक्ष्म तथा लघु उद्योग सहित इस्पात की खपत वाले क्षेत्रों का तेजी से विकास होगा। यह सब मिलकर राष्ट्र को आर्थिक प्रगति की ओर ले जायेगे।