उत्तराखण्डदिल्लीराज्यराष्ट्रीय

सभी की जागरूकता व सहभागिता से ही होगा क्षयमुक्त रोग से भारत का निर्माण — डॉ प्रीतम भरतवाण

दिल्ली।केंद्र सरकार द्वारा उत्तराखण्ड के लोकप्रिय जागर सम्राट व पद्मश्री से सम्मानित डॉ. प्रीतम भरतवाण को क्षयमुक्त टीवी हारेगा देश जीतेगा भारत अभियान का राष्ट्रीय अम्बेसडर बनाने पर उत्तराखण्डवासियों में भारी उत्साह है। अमर सन्देश के उत्तराखण्ड प्रभारी चन्द्रमोहन जदली से विशेष वार्ता में डॉ. प्रीतम भरतवाण ने कहा कि देश को क्षय रोक मुक्त भारत बनाने में सभी नागरिकों की जागरूकता व सहभागिता अति आवश्यक है।

उन्होंने कहा कि लंबे समय तक खाँसी- बुखार, बलग़म,फेफड़ों में दर्द आदि की शिकायत पर नज़दीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जा कर शीघ्र निःशुल्क उपचार करवायें। क्षयरोग का उपचार पूर्णतया निःशुल्क है। उन्होंने कहा कि 2025 तक भारत को क्षयरोग मुक्त करने के सँकल्प को पूर्ण करने हेतु जागरूकता के साथ एकजुट होकर से क्षयमुक्त करना है। डॉ. प्रीतम भरतवाण ने स्वयँ को राष्ट्रीय क्षय रोग मुक्त टीबी हारेगा देश जीतेगा अभियान का ब्रांड एंबेसडर बनाने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग और प्रदेश सरकार का विशेष आभार व्यक्त किया है करते हुए कहा कि हमारे लोकगीतों के माध्यम से आम जनता में जागरूकता लाई जाएगी जिससे कि इस बीमारी से देश को मुक्त करने में सरकार व आमजन मिलकर क्षयमुक्त भारत बनाएंगे।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *