थावरचंद गेहलोत ने केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री के रूप में कार्यभार ग्रहण किया
थावरचंद गेहलोत ने नई दिल्ली में केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री के रूप में कार्यभार ग्रहण किया। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय में नए राज्य मंत्रियों कृष्णपाल गुर्जर, रामदास अठावले और रत्न लाल कटारिया ने भी कार्यभार ग्रहण किया। इस अवसर पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय में सचिव श्रीमती नीलम साहनी, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग में सचिव श्रीमती शकुंतला डी. गैमलीन और मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। बाद में, श्री गेहलोत ने मंत्रालय के कार्यक्रमों और परियोजनाओं की समीक्षा के लिये राज्य मंत्रियों, सचिवों और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। वे अप्रैल 2018 में राज्यसभा के लिये पुनः निर्वाचित हुए थे। सरकार के पिछले कार्यकाल के दौरान वे केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री थे।