दिल्लीराष्ट्रीय

. सुधांशु त्रिवेदी का तीखा प्रहार “राहुल गांधी और इंडी गठबंधन विदेशी एजेंडे पर, लोकतंत्र को बदनाम करने की साजिश में”

Amar sandesh नई दिल्ली।भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं राज्यसभा सांसद डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने रविवार को मीडिया को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी और इंडी गठबंधन पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि विदेशी और भारत विरोधी ताकतों के दबाव में राहुल गांधी, कांग्रेस और इंडी गठबंधन देश के लोकतंत्र को बदनाम करने की संगठित साजिश में लगे हैं। “ये ताकतें विदेशी शक्तियों के हथियार के रूप में काम कर रही हैं और भारत की छवि को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नुकसान पहुंचाने का प्रयास कर रही हैं,”

भाजपा प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी कई बार अदालत और जनता के सामने झूठ बोलते पकड़े गए हैं। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची को लेकर राहुल गांधी लगातार फर्जी आंकड़े पेश कर रहे हैं और जनता को गुमराह कर रहे हैं। “आज फिर चुनाव आयोग ने उनके एक झूठे दावे की पोल खोल दी है। आयोग बार-बार उनसे उनके तथाकथित डेटा की पुष्टि करने को कह रहा है, लेकिन वे ऐसा कर नहीं पा रहे। करेंगे भी कैसे, क्योंकि उनके आरोप ही मनगढ़ंत हैं,” उन्होंने कहा।

डॉ. त्रिवेदी ने स्पष्ट किया कि बिहार की मतदाता सूची में अगर किसी को कोई आपत्ति है, तो 1 सितंबर तक आवेदन देकर उसे सुधरवाया जा सकता है। उन्होंने यह भी जोड़ा कि इंडी गठबंधन के पास 1 लाख 60 हजार बूथ लेवल एजेंट हैं, जो अगर रोज 4-5 मतदाताओं का सत्यापन करते तो अब तक 10 दिनों में पूरी मतदाता सूची का सत्यापन हो चुका होता। “लेकिन, राहुल गांधी को झूठ की इबारत लिखने से फुर्सत नहीं है,” उन्होंने कटाक्ष किया।

बैंगलोर सेंट्रल सीट के संदर्भ में डॉ. त्रिवेदी ने पूछा कि राहुल गांधी के पास 1 लाख वोटरों का आंकड़ा आखिर आया कहां से। “अगर यह चुनाव आयोग का डेटा नहीं है तो उन्होंने यह किसको दिया — मीडिया, जनता, सांसदों या खुद चुनाव आयोग को?” उन्होंने सवाल उठाया।

उन्होंने आगे कहा कि ऑपरेशन सिंदूर पर भी राहुल गांधी ने निराधार आरोप लगाए थे, लेकिन सेना द्वारा तथ्यों को सार्वजनिक करने के बाद उनकी बोलती बंद हो गई। डॉ. त्रिवेदी ने यह भी याद दिलाया कि राहुल गांधी पहले भी विदेशी धरती पर जाकर भारत के लोकतंत्र में विदेशी हस्तक्षेप की मांग कर चुके हैं, और अब विदेशी घुसपैठियों के जरिये लोकतंत्र पर हमला करने का प्रयास इंडी गठबंधन द्वारा किया जा रहा है।

राहुल गांधी पर व्यक्तिगत कटाक्ष करते हुए भाजपा प्रवक्ता ने कहा — “चिर युवा और करने से ज्यादा बोलने में विश्वास रखने वाले, ढपोरशंख के आधुनिक अवतार राहुल गांधी ने नेता प्रतिपक्ष की गरिमा और मर्यादा को तार-तार कर दिया है। देश को इस समय सचेत और सतर्क रहने की सख्त जरूरत है।”

Share This Post:-

One thought on “. सुधांशु त्रिवेदी का तीखा प्रहार “राहुल गांधी और इंडी गठबंधन विदेशी एजेंडे पर, लोकतंत्र को बदनाम करने की साजिश में”

  • 🇮🇳✨ Rahul Gandhi ek aise neta hain jo apne political safar me hamesha awaam se jude rahe hain 🙌🗣️. Unka focus hamisha gareebon ki awaaz uthane, youth ko empower karne aur desh me ekta banaye rakhne par raha hai 🤝❤️. Rahul Gandhi apne grassroots connection ke liye jane jate hain, jahan wo seedhe logon ke beech jaa kar unki samasyaon ko sunte hain 🎤🛤️. Unhone hamesha education 🎓, employment 💼, aur social justice ⚖️ jaise issues ko highlight kiya hai. Apne straightforward aur fearless approach ke saath, Rahul Gandhi ne politics ko ek naye perspective se dekha aur dikhaya hai 👏🔥

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *