दिल्लीराज्यराष्ट्रीय

देश के विकास एवं सामाजिक कार्यों में अपने दायित्व को भली भांति निभाता है भारतीय स्टेट बैक

दिल्ली के सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को कंप्यूटर के माध्यम से प्रशिक्षण के बेहतर अवसर उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से कल दिनांक 15 सितंबर, 2023 को भारतीय स्टेट बैंक, स्थानीय प्रधान कार्यालय, नई दिल्ली मंडल के द्वारा दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय को चालू हालत में 75 कंप्यूटर प्रदान किए गए । विद्यार्थियों को कंप्यूटर प्रशिक्षण और शिक्षण प्रदान करने के लिए इन कम्प्यूटरों से विभिन्न विद्यालयों में पाँच लेब स्थापित की जाएंगी । इस अवसर पर दिल्ली सरकार के वरिष्ठ अधिकारी श्री हिमांशु गुप्ता (आईएएस), श्री के मुर्गन (संयुक्त निदेशक आईटी), श्री वी के राव (नियंत्रक लेखा), श्री आर के शर्मा (उप नियंत्रक लेखा) तथा श्री जितेंद्र कुमार (लेखा अधिकारी) उपस्थित थे । भारतीय स्टेट बैंक, दिल्ली मंडल के मुख्य महाप्रबंधक श्री कल्पेश कृ. अवासिया ने इस अवसर पर अपने सम्बोधन में कहा कि बैंक की कॉरर्पोरेट सामाजिक दायित्व योजना के अंतर्गत यह वित्तीय साक्षरता का भाग है । इस अवसर बैंक के महाप्रबंधक श्री नीलेश द्विवेदी, उप महाप्रबंधक श्री रणविजय प्रताप तथा उप महाप्रबंधक श्री मनजीत सिंह उपस्थित थे ।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *