उत्तराखण्डदिल्ली

THDC इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार संभालासिपन कुमार गर्ग ने

Amar sandesh दिल्ली । THDC इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक (CMD) का अतिरिक्त प्रभार संभाल सिपन कुमार गर्ग ने । वर्तमान में श्री गर्ग THDCIL के निदेशक (वित्त) के रूप में सेवा दे रहे हैं।

वे वाणिज्य और विधि में स्नातक हैं तथा ICAI, ICMAI और ICSI के सदस्य हैं। कंपनी सचिव परीक्षा में उन्होंने विशिष्ट स्थान भी प्राप्त किया है।

श्री गर्ग को ऊर्जा क्षेत्र में वित्त, लेखा, कराधान और वाणिज्यिक कार्यों में 24 से अधिक वर्षों का व्यापक अनुभव है। THDC इंडिया लिमिटेड में शामिल होने से पूर्व वे अरावली पावर कंपनी प्राइवेट लिमिटेड और पत्रातु विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (दोनों NTPC लिमिटेड की सहायक कंपनियाँ) में मुख्य वित्तीय अधिकारी (CFO) के रूप में कार्य कर चुके हैं। इसके अतिरिक्त वे NTPC के कॉरपोरेट अकाउंट्स ग्रुप एवं कोलडैम हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट में भी महत्वपूर्ण दायित्व निभा चुके हैं।

श्री गर्ग ने लेखा पेशे में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया है। वे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठियों में सक्रिय रूप से भाग लेते रहे हैं तथा ICAI की कई महत्वपूर्ण समितियों—जैसे पब्लिक फाइनेंस एंड गवर्नमेंट अकाउंटिंग कमेटी, अकाउंटिंग स्टैंडर्ड्स स्टडी ग्रुप और मेंबर्स इन इंडस्ट्री ग्रुप (PSU)से जुड़े रहे हैं।

THDC इंडिया लिमिटेड में CMD के रूप में उनका अनुभव और नेतृत्व संगठन की प्रगति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *