Uncategorized

एसबीआई म्यूचुअल फंड ने लॉन्च किया नया ‘निफ्टी200 क्वालिटी 30 इंडेक्स फंड’, निवेश की शुरुआत मात्र ₹5,000 से

नई दिल्ली, 16 मई 2025: भारत की सबसे बड़ी म्यूचुअल फंड कंपनियों में से एक, एसबीआई म्यूचुअल फंड ने आज एक नया ओपन-एंडेड इंडेक्स स्कीम लॉन्च किया है — ‘एसबीआई निफ्टी200 क्वालिटी 30 इंडेक्स फंड’, जो निफ्टी200 क्वालिटी 30 इंडेक्स को ट्रैक और रिप्लिकेट करेगा। यह नया फंड ऑफर (NFO) आज 16 मई 2025 से खुल गया है और 29 मई 2025 तक निवेश के लिए उपलब्ध रहेगा।

 

इस स्कीम का उद्देश्य क्वालिटी पैरामीटर के आधार पर चुनी गई उच्च गुणवत्ता वाली कंपनियों में निवेश कर निवेशकों को लंबी अवधि में बेहतर रिटर्न देना है। हालांकि, रिटर्न की गारंटी नहीं दी जा सकती।

निवेश की प्रमुख बातें:

न्यूनतम निवेश राशि: ₹5,000

अतिरिक्त निवेश: ₹1,000 से शुरू होकर ₹1 के गुणकों में

एसआईपी विकल्प: दैनिक, साप्ताहिक, मासिक, त्रैमासिक, अर्धवार्षिक और वार्षिक।

 

95% से 100% तक निवेश Nifty200 Quality 30 Index में शामिल कंपनियों में

शेष 0% से 5% तक सरकारी बॉन्ड, ट्राई-पार्टी रेपो, और लिक्विड फंड्स में

इस फंड का प्रबंधन श्री वायरल छडवा करेंगे, जो दिसंबर 2020 से एसबीआई म्यूचुअल फंड से जुड़े हुए हैं। वह पहले से SBI Nifty50 Equal Weight ETF और SBI Nifty 500 Index Fund जैसे फंड्स को भी सफलतापूर्वक संभाल चुके हैं।

एसबीआई म्यूचुअल फंड का यह नया प्रयास उन निवेशकों के लिए एक सशक्त विकल्प हो सकता है जो क्वालिटी-आधारित कंपनियों में निवेश कर स्थिर और मजबूत रिटर्न की तलाश में हैं।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *