दिल्लीराज्यराष्ट्रीय

एसबीआई ने दिल्ली मण्डल के स्थानीय प्रधान कार्यालय में सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया

नई दिल्ली – 31 अक्तूबर, 2022 आज प्रातः 11.00 am SBI, दिल्ली मण्डल के स्थानीय प्रधान कार्यालय में सतर्कता जागरूकता सप्ताह (Vigilance Awareness Week) के अंतर्गत, मुख्य महाप्रबन्धक, श्री कलपेश के अवासिया के नेतृत्व में सभी स्टाफ सदस्यों ने सतर्कता, सत्यनिष्ठा एवं राष्ट्रीय एकता की शपथ ली,।

इस अवसर पर श्री ए एस पॉल, महाप्रबंधक NW-I, श्री दिग्विजय सिंह रावत, महाप्रबंधक NW-II, श्री राजेश कुमार पटेल, महाप्रबंधक NW-III एवं उप महाप्रबंधक, सतर्कता विभाग, श्री अब्दुल राशिद खान भी उपस्थित थे। 31 अक्तूबर से 6 नवंबर तक चलने वाले सतर्कता, जागरूकता सप्ताह का इस बार विषय है “भ्रष्टाचार मुक्त भारत: विकसित भारत ”।
शपथ ग्रहण के बाद, स्थानीय प्रधान कार्यालय के स्टाफ सदस्यों ने मुंशी प्रेमचंद की कहानी “नमक का दारोगा’ पर आधारित एक नुक्कड़ नाटक का मंचन किया । इस नाटक में यह दर्शाया गया कि किस तरह एक नौजवान दारोगा, भ्रष्टाचार के खिलाफ अकेले खड़ा होता है और तमाम प्रलोभनों के बावजूद झुकता नहीं है. यह नाटक, बैंक परिसर में ही खेला गया।
नाटक में कलाकारों का अभिनय एवं गायन सराहनीय था जिसका दर्शकों ने भरपूर तालियों से स्वागत किया। नाटक के बाद उप महाप्रबंधक, सतर्कता विभाग, श्री अब्दुल राशिद खान ने नाटक देख रहे दर्शकों को संबोधित किया। श्री अब्दुल राशिद खान ने सभी दर्शकों से अनुरोध किया कि सप्ताह भर चलने वाले कार्यक्रमों में शामिल हों।
सप्ताह भर चलने वाले कार्यक्रमों में सतर्कता विभाग, SBI, दिल्ली मण्डल द्वारा प्रश्नोत्तरी, आलेख प्रतिस्पर्धा, वाद- विवाद प्रतियोगिता, सांस्कृतिक संध्या आदि कई प्रकार की गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं, जो 6 नवम्बर तक चलती रहेंगी।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *