उत्तराखण्डदिल्लीराज्यराष्ट्रीय

गढ़वाल हितैषिणी का एक प्रतिनिधी मंडल ने श्रीमंगेश घिल्ड़ियाल उप-सचिव, प्रधानमंत्री कार्यालय से मुलाकात की

दिल्ली। राजधानी दिल्ली स्थित उत्तराखंड समाज की सबसे पुरानी एवं लब्धप्रतिष्ठित संस्था गढ़वाल हितैषिणी सभा स्थापित सन् 1923 अगले वर्ष 2023 में अपनी स्थापना के गौरमयी 100 वर्ष पूरे करने जा रही है, दिल्ली एनसीआर में उत्तराखंड समाज को एक अलग पहचान देता है।

शताब्दी वर्ष के सन्दर्भ में गढ़वाल हितैषिणी का एक प्रतिनिधी मंडल ने श्रीमंगेश घिल्ड़ियाल (IAS) उप-सचिव, प्रधानमंत्री कार्यालय से गढ़वाल हितेषिणी सभा (पजी•) से मुलाकात की जिसमें शामिल रहे अध्यक्ष श्री अजय सिंह बिष्ट एवं कार्यकारिणी सदस्य श्रीमती यशोदा घिल्ड़ियाल तथा पूर्व महासचिव एवं सलाहकार ग•हि•स• गढ़वाल भवन, ( माता पार्वती देवी चैरिटेबल ट्रस्ट पजी• के संस्थापक अध्यक्ष ) श्रीमान महावीर सिंह राणा, सचिव, श्री देवेन्द्र सिंह रावत ने शिष्टाचार भेंट कर सार्थक चर्चा करी, सभा की और से शताब्दी वर्ष के शुभंकर सहित निमंत्रण-पत्र प्रदान किया। इस मुलाकात के अवसर पर श्री घिल्ड़ियाल ने सर्वप्रथम गढ़वाल हितैषिणी सभा, गढ़वाल भवन को शताब्दी वर्ष की हार्दिक शुभकामनाऐं दी, यह अतिविशेष अवसर है इसमें भव्य आयोजन करने विचार दिया साथ ही सफल एवं भव्य आयोजन हेतु हर संभव मदद एवं सहयोग देने का अश्वाशन दिया।
साथ ही उन्होने यह भी कहा आप उत्तराखण्ड में जगह-जगह शिक्षा-स्वास्थ्य-स्वरोजगार पर भी काम करें हम आपको पूर्ण सहयोग करेगें।
श्री घिल्ड़ियाल ने उत्तराखण्ड में शिक्षा, स्वास्थ्य एवं स्वरोजगार जैसे विषयों पर मार्गदर्शन भी किया।
यह जानकारी अमर संदेश को गढ़वाल भवन के अध्यक्ष श्री अजय सिंह बिष्ट द्वारा दी गई उन्होंने कहा कि भवन हर संभव प्रयास करता है कि समाज को एकत्रित करके समाज व दिल्ली एनसीआर में रहने वाले हर उत्तराखंडी की समस्याओं का समाधान भी कर सकें उन्होंने बताया कि उनका प्रयास है कि समाज को एकत्रित करके समाज के युवाओं को सही रोजगार का प्लेटफार्म मिल सके उसके लिए भी भवन कई प्रयास कर रहा है उन्हें दिल्ली एनसीआर में रहने वाले सभी उत्तराखंड प्रवासियों से अपील की कि आप समाज में एकत्रित होकर समाज को और मजबूती की ओर ले जाने में हम सब का सहयोग करें।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *