राज्यराष्ट्रीयहरियाणा

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत की राजनीतिक संस्कृति को बदल कर रख दिया है: नड्डा

भारतीय जनता पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष  जगत प्रकाश नड्डा ने  कुरुक्षेत्र (हरियाणा) में आयोजित करनाल, पानीपत, कैथल और कुरुक्षेत्र के शक्ति केंद्र प्रमुखों एवं पालकों के सम्मेलन को संबोधित किया और हरियाणा की जनता से प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी  के नेतृत्व में एक बार फिर विकास के प्रति समर्पित भारतीय जनता पार्टी की तीन चौथाई से अधिक बहुमत की सरकार बनाने का आह्वान किया। ज्ञात हो कि श्री नड्डा दो दिवसीय प्रवास पर हरियाणा में हैं जहां वे कई कार्यक्रम और जन-सभाएं कर रहे हैं। इससे पहले कुरुक्षेत्र पहुँचने पर श्री नड्डा ने हरियापुर गाँव स्थित कुष्ठ आश्रम का दौरा किया। इसके पश्चात् वे माँ भद्रकाली शक्तिपीठ श्री देवीकूप मंदिर गए और पूजा-अर्चना की।कुरुक्षेत्र की पावन भूमि को नमन करते हुए कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि ये हम सभी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं का सौभाग्य है कि प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हमें पार्टी की सेवा करने का मौक़ा मिला है। उन्होंने कहा कि हम भाग्यशाली हैं कि हम विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी के सदस्य हैं। आज सभी राजनीतिक पार्टियों में बस इस बात की होड़ मची हुई है कि भाजपा के बाद नंबर दो की पार्टी कौन सी है? उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने सदस्यता का अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा है। हम केवल 54 दिनों में ही 11 करोड़ से 17 करोड़ से अधिक सदस्यों वाली पार्टी बन गए हैं। सदस्यता अभियान के दौरान हमने 17,000 जगहों पर वृक्षारोपण कार्यक्रम किये जिसमें लगभग 19 लाख फलदार और छायादार वृक्ष लगाए गए। लगभग एक लाख 81 हजार पार्टी कार्यकर्ता विस्तारक के रूप में पार्टी को मजबूत करने के लिए निकले।   चीन के भारत में नव नियुक्त राजदूत से भाजपा कार्यालय में मुलाकात पर विस्तार से चर्चा करते हुए श्री नड्डा ने कहा कि चार दिन पहले विश्व की एक महाशक्ति के राजदूत पार्टी के केन्द्रीय कार्यालय में मुझसे मिलने आये क्योंकि उन्होंने समझ लिया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दुनिया में भारत को एक अलग पहचान दिलाई है और भाजपा समग्र हिंदुस्तान की जनता के सपनों को साकार करने का एकमात्र केंद्र बिंदु बना है। उन्होंने मुझसे दो प्रश्न मुख्य रूप से पूछे। पहला यह कि आप इतनी तेजी से कैसे आगे बढ़े और दूसरा यह कि इतनी बड़ी लोकतांत्रिक पार्टी होते हुए भी भाजपा में अनुशासन कैसे है? मैंने जवाब दिया कि प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी ने भारत की राजनीतिक संस्कृति को बदल कर रख दिया है और हमारी सरकार के सारे कार्यक्रम समाज में अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के विकास के प्रति ही समर्पित हैं। अब विकासवाद की राजनीति ने जातिवाद, परिवारवाद और तुष्टिकरण की राजनीति का अंत कर दिया है। मोदी सरकार देश के गाँव, गरीब, किसान, दलित, पीड़ित, शोषित, वंचित, युवा एवं महिलाओं के कल्याण के प्रति समर्पित है। हमारी पार्टी में अनुशासन नेताओं के भाषण अथवा शब्दों से नहीं, बल्कि उनके अपने कृतित्व से झलकता है। हमारा शीर्ष नेतृत्व अनुशासित है, इसलिए पूरी पार्टी में अनुशासन है। आज दुनिया में केवल साथ देश ही ऐसे हैं जिनकी जनसंख्या भाजपा के सदस्यों की संख्या से अधिक है। चीन के राजदूत ने मुझसे पूछा कि आप 7 से 17 राज्यों तक कैसे पहुंचे। मैंने जवाब दिया कि सत्ता हमारे लिए सेवा का माध्यम है और ‘सबका साथ, सबका विकास’ ही हमारा मूलमंत्र है, इसलिए हम 7 से 17 तक पहुंचे हैं और यह संख्या 20 से भी आगे जायेगी। जहां-जहां चुनाव होंगे, वहां-वहां कमल खिलेगा।कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि आजादी के 70 सालों से हम देश में एक विधान, एक प्रधान और एक निशान का सपना लेकर चल रहे थे लेकिन इस सपने को पूरा करने का ऐतिहासिक कार्य किया प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी  और गृह मंत्रीअमित शाह ने। जब पांच अगस्त 2019 को गृह मंत्री  अमित शाह ने धारा 370 और 35 (A) को ख़त्म करने की घोषणा की तो हर भारतवासी का सीना गर्व से चौड़ा हो गया। कांग्रेसी नेताओं को समझ आई गई कि यह प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और  अमित शाह गृह मंत्री हैं। इस फैसले से देश के हर नागरिक के साथ-साथ जम्मू-कश्मीर की पूरी आवाम खुश है क्योंकि जम्मू-कश्मीर में अब विकास की बयार बहेगी और देश के बनाए गए सभी क़ानून जम्मू-कश्मीर में भी लागू होंगे। अपने अधिकारों से वंचित गुर्जर, बकरवाल और वाल्मीकि समुदाय के लोगों को भी उनका हक़ मिलेगा। विधान सभा और लोक सभा की कुछ सीटें एससी/एसटी के लिए आरक्षित होंगी और वर्षों से मतदान के अधिकार से वंचित लोगों को उनका अधिकार मिलेगा। हम इस ऐतिहासिक क्षण के गवाह हैं कि हम राष्ट्र पुनर्निर्माण के यज्ञ में अपनी भूमिका का निर्वहन कर रहे हैं। हालांकि दुःख की बात यह है हमारे देश के ही कुछ नेता पाकिस्तान की भाषा बोल रहे हैं और राहुल गाँधी एवं उमर अब्दुल्ला सरीखे नेताओं के भाषण का उपयोग पाकिस्तान संयुक्त राष्ट्र संघ में जम्मू-कश्मीर के खिलाफ अपने दलीलों में करता है। ट्रिपल तलाक की कुरीति को ख़त्म करने के लिए प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी  की प्रशंसा करते हुए श्री नड्डा ने कहा कि हमने समय-समय पर सामाजिक कुरीतियों को खुद ही ख़त्म किया है। हमने सती प्रथा, बाल विवाह, दहेज़ प्रथा जैसी तमाम कुरीतियों को समाप्त किया है, बहनों को भी प्रॉपर्टी में राइट्स मिले, इसके व्यवस्था की है। इसी कड़ी में हमने मुस्लिम बहनों को समानता का अधिकार देने और गरिमापूर्ण जिंदगी सुनिश्चित करने के लिए ट्रिपल तलाक के क़ानून को ख़त्म किया जिसे ख़त्म करने का साहस आज तक कोई जुटा नहीं पाया। कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि चाहे श्रमयोगी मानधन योजना हो, किसान सम्मान निधि हो, छोटे व्यापारियों और किसानों के लिए पेंशन की व्यवस्था हो, समुद्रा योजना हो, नारी तू नारायणी योजना हो या आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  ने देश में विकास की दिशा और दृष्टि को नया आयाम दिया है।

श्री नड्डा ने कहा कि आज हरियाणा  मनोहरलाल खट्टर  के नेतृत्व में विकास के नए आयाम स्थापित कर रहा है। आज हरियाणा में पानी, बिजली, गैस, सड़क जैसी तमाम समस्याओं का समाधान किया गया है। श्री मनोहरलाल खट्टर जी के नेतृत्व में राज्य के युवाओं, किसानों और उद्योग जगत के लिए अलग-अलग योजनायें बनाई गई हैं। हरियाणा किरोसिन फ्री स्टेट बना है। हर जिले में मेडिकल कॉलेज स्थापित हुए हैं। क्या किसी ने आज से पहले हरियाणा में सोचा भी था कि सरकारी कर्मचारियों को बिना किसी रिश्वत के सही जगह पोस्टिंग मिलेगी या युवाओं को घर बैठे बिना रिश्वत सरकारी नौकरी मिलेगी लेकिन भारतीय जनता पार्टी की खट्टर सरकार ने हरियाणा में ऐसा कर दिखाया है। कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि हमारे पास यशस्वी और कामथ नेताओं की पूरी श्रृंखला है जबकि दूसरी पार्टियों में नेता भ्रष्टाचार के मामलों में या तो जेल में हैं या बेल पर। विपक्षी पार्टियों में न नेता है, न नीति है, न कार्यक्रम और कार्यकर्ता तो हैं ही नहीं। हमारे पास नेता भी है, नीति भी, नीयत भी, कार्यक्रम और कार्यकर्ता भी। उन्होंने कार्यकर्ताओं को नसीहत देते हुए कहा कि जो लोग बहुत ऊपर चले जाते हैं, उसे नीचे वाले देखना बंद कर देते हैं और ऊपर वाले को भी नीचे दिखना बंद हो जाता है। अतः पार्टी के हम सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर ‘मेरा बूथ, सबसे मजबूत’ को चरितार्थ करें और हरियाणा में एक बार पुनः तीन-चौथाई बहुमत से भारतीय जनता पार्टी की सरकार के गठन का मार्ग प्रशस्त करें।

 

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *