सीएए पर भ्रम फैलाकर दिल्ली के लोगों को गुमराह किया जा रहा है: नितिन गड़करी
नई दिल्ली, । केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी ने दिल्ली के सीलमपुर विधानसभा क्षेत्र में संबोधित किया और भाजपा प्रत्याशी कौशल मिश्रा को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की। इस अवसर पर प्रदेश, जिला व मंडल के वरिष्ठ नेता और सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे। सभा को संबोधित करते हुए प्रत्याशी को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की।
नितिन गड़करी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह चुनाव दिल्ली के भविष्य का संकल्प्य करने वाला है। आप लोगों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पुनः सरकार बनाने का समर्थन भारतीय जनता पार्टी को दिया। मैं मोदी जी के मंत्रीमंडल का सदस्य हूं और केवल मेरे विभाग ने 70 हजार करोड़ का दिल्ली में कार्य किया है। इसके बावजबद भी दिल्ली में बहुत अधिक कार्य करने की आवश्यकता है और यह कार्य केवल भाजपा की सरकार कर सकती है।
श्री गड़करी ने कहा कि दिल्ली में आज जल प्रदूषण और वायु प्रदूषण दिल्ली की दो सबसे बड़ी समस्या है। वायु प्रदूषण का सबसे बड़ा कारण दिल्ली का ट्रैफिक था लेकिन जम्मू कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश से आने वाले वाहन दिल्ली के बीच से गुजरते हुए थे। इस समस्या के निदान के लिए ईस्टर्न पेरिफेरल और वेस्टर्न के तहत रिंग रोड बनाई गई और इसके लिए हमने 24 सौ करोड़ रूपए खर्च किए, जिसका लाभ दिल्ली को भी मिला। यही नहीं हमने सैकड़ों ऐसे कार्य किए जो दिल्ली वालों के भविष्य के लिए बेहतर होने वाला है और आगे भी होता रहेगा।
श्री गड़करी ने कहा कि सीएए कानून का मुद्दा उठाते हुए कहा कि यह कदम पड़ोसी देशों से प्रताड़ित होकर भारत आने वाले अल्पसंख्यकों को राहत दिलाने वाला है, लेकिन कुछ लोग इस पर जनता को भ्रमित कर रहे हैं। मैं लोगों को भरोसा दिलाना चाहता हूं कि यह कानून नागरिकता लेने नहीं बल्कि देने वाला है और दिल्ली की जनता अच्छी तरह से यह बात समझती है।) श्री गड़करी ने कहा कि आने वाले 8 फरवरी को दिल्ली की जनता कमल के निशान पर बटन दबाकर दिल्ली के विकास पर मोहर लगाएगी और दिल्ली में भाजपा को भारी बहुमत की सरकार आएगी।