दिल्लीराष्ट्रीय

पवन कल्याण की ‘दे कॉल हिम ओजी’ ने मचाया बॉक्स ऑफिस पर धमाका, 70.75 करोड़ की ओपनिंग, बाकी फिल्मों को दिखाया आईना

Amar sandesh नई दिल्ली। साउथ सुपरस्टार और राजनेता पवन कल्याण की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘दे कॉल हिम ओजी’ गुरुवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई और आते ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया। फिल्म ने ओपनिंग डे पर ही 70.75 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली और कुल कलेक्शन 90.25 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। सुजीत के निर्देशन में बनी इस फिल्म में पवन कल्याण के साथ इमरान हाशमी, प्रकाश राज, श्रेया रेड्डी और प्रियंका मोहन भी अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं।

पवन कल्याण की इस ब्लॉकबस्टर एंट्री ने अक्षय कुमार और अरशद वारसी की फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ की रफ्तार को धीमा कर दिया है। यह फिल्म गुरुवार को 3.64 करोड़ रुपये ही कमा सकी जबकि बुधवार को इसका कलेक्शन 4.5 करोड़ रुपये रहा था। अब तक ‘जॉली एलएलबी 3’ का कुल कलेक्शन 73.64 करोड़ रुपये तक पहुंच पाया है।

वहीं साउथ एक्टर तेजा सज्जा की फिल्म ‘मिराय’ को रिलीज हुए दो हफ्ते हो चुके हैं और अब इसकी कमाई लाखों तक सिमट गई है। गुरुवार को फिल्म ने मात्र 36 लाख रुपये कमाए जबकि बुधवार को 1.5 करोड़ रुपये की कमाई दर्ज की गई थी। ‘मिराय’ ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर कुल 84.41 करोड़ रुपये जुटाए हैं।

‘लोका चैप्टर 1’ जैसी अन्य फिल्में भी पवन कल्याण की इस फिल्म के आगे कमजोर पड़ गई हैं। साफ है कि ‘दे कॉल हिम ओजी’ की रिलीज ने बाकी फिल्मों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया है और बॉक्स ऑफिस पर इसका जलवा कायम है।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *