विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर एसबीआई जनरल एवं अपोलो अस्पताल के सहयोग से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया
विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर भारतीय स्टेट बैंक, स्थानीय प्रधान कार्यालय, नई दिल्ली द्वारा सभी स्टाफ सदस्यों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से एसबीआई जनरल एवं अपोलो अस्पताल दिल्ली के सहयोग से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। दिल्ली मण्डल के मुख्य महाप्रबंधक विजय रंजन ने कार्यक्रम का सुभारंभ करते हुए सभी स्टाफ सदस्यों से आग्रह किया कि वह अपने खानपान एवं स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहे।
अपोलो अस्पताल के कैंसर विशेषज्ञ डॉक्टर दिपांजन पांडा ने इस कार्यक्रम में विस्तार से कैंसर के कारणों , लक्षणों एवं रोकथाम के विषय मे उपस्थित सभी बैंक कर्मचारियों का ज्ञानवर्धन किया। अपोलो अस्पताल की आहार विशेषज्ञ डॉक्टर अनीता जटाना ने सही खानपान एवं स्वस्थ जीवन शैली के बारे में विस्तार से बताया कि संतुलित आहार का सेवन करने से कैंसर से बचा जा सकता है।