दिल्लीराज्यहमारी संस्कृति

माया रावत को जन्मदिन हार्दिक शुभकामनाऐं

उत्तराखंड की दिल्ली प्रवासी समाजसेवी माया रावत दिल्ली में रहकर भी अपनी मातृभूमि के प्रति सामाजिक सरोकारों को निवारणाने में सदा अग्रणी रहे हैं। वह एक ओर जहॉ राजधानी में सामाजिक संगठनों से जुड़कर समाज के विभिन्न वर्गों की समस्याओं के समाधान के प्रयास करती हैं वहीं उत्तराखंड के लिए भी सद्भाव सक्रिय रहती हैं। वह ‘गित्येर’  बद्री केदार सांस्कृतिक एवं सामाजिक संस्था की सम्मानित सदस्य भी हैं। यह संस्था पहाड़ की उभरती संगीत-गायन प्रतिभाओं को मंच पर लाने का कार्य करती है, और उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करती है।
‘अमर संदेश’ परिवार आज माया रावत के जन्मदिन के शुभ अवसर पर उनके उज्ज्वल और आनंदपूर्ण भविष्य की कामना करते हुए उन्हंे अपने अपरिमित शुभकामनाऐं प्रेषित करता है! प्रभु परम्पिता भगवान से उनकी दीर्घायु हेतु प्रार्थना करता है !!

Share This Post:-

2 thoughts on “माया रावत को जन्मदिन हार्दिक शुभकामनाऐं

  • Dwarika Chamoli

    अमर संदेश का शुक्रिया। हमारी बद्री केदार सांस्कृतिक एवं सामाजिक संस्था की उपाध्यक्षा को बधाई संदेश देने के लिए।

    Reply
  • #BringBackOurSoldierRajenderNegi

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *