दिल्लीराष्ट्रीय

NHPC सीएमडी भूपेंद्र गुप्ता ने कर्मचारियों को संबोधित किया, एनएचपीसी के विकास का खाका रखा

ग्रीन एनर्जी में अग्रणी बनने का लक्ष्य, टीमवर्क और समयबद्ध परियोजना निष्पादन पर जोर

Amar sandesh नई दिल्ली।  एनएचपीसी के सीएमडी का कार्यभार संभालने के बाद भूपेंद्र गुप्ता ने कर्मचारियों को संबोधित किया और कंपनी की भावी दिशा व विकास दृष्टि साझा की।

अपने संबोधन में श्री गुप्ता ने कहा कि भारत की ऊर्जा परिवर्तन यात्रा में हाइड्रोपावर और पंप्ड स्टोरेज प्रोजेक्ट्स की अहम भूमिका होगी और एनएचपीसी के पास क्षमता विस्तार के बड़े अवसर मौजूद हैं।

उन्होंने स्पष्ट किया कि कर्मचारियों की प्रतिबद्धता और टीमवर्क ही संगठन की सबसे बड़ी ताकत है। एनएचपीसी को परिवार की तरह कार्य करना होगा, जहाँ आपसी सम्मान, सामूहिक जिम्मेदारी और टीम भावना से लक्ष्य हासिल किए जाएं।

सीएमडी श्री गुप्ता ने समयबद्ध परियोजना निष्पादन और परिचालन उत्कृष्टता पर विशेष बल देते हुए कहा कि हाइड्रोपावर परियोजनाओं में देरी की धारणा को तोड़ना होगा। उन्होंने कर्मचारियों से अपील की कि सभी निर्माणाधीन परियोजनाओं को तय समय में पूरा किया जाए।

उन्होंने नवाचार, गतिशीलता और सांस्कृतिक बदलाव को भी जरूरी बताया और कहा कि विभागों के बीच विचार-विमर्श, नई सोच को अपनाने और सौर व पंप्ड स्टोरेज जैसे नए क्षेत्रों में प्रवेश से एनएचपीसी ऊर्जा क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को छू सकेगा।

श्री गुप्ता ने पारदर्शिता, ईमानदारी और योग्यता पर आधारित निर्णय लेने की वकालत की और कहा कि जब फैसले ईमानदारी व कंपनी के हित में लिए जाएं तो उन्हें साहसपूर्वक और बिना भय के लागू करना चाहिए।

अपने संबोधन के अंत में सीएमडी ने कर्मचारियों से एनएचपीसी को वैश्विक ग्रीन एनर्जी लीडर बनाने के मिशन में wholehearted सहयोग मांगा और विश्वास जताया कि टीमवर्क, नवाचार और समयबद्ध कार्यशैली से संगठन सतत विकास की नई ऊँचाइयों को प्राप्त करेगा।

Share This Post:-
👁️

Views: 8

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *