37वा डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन स्मृति राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान 2021 सम्पन्न
सी एम पपनैं
नई दिल्ली। राष्ट्रीय शिक्षक दिवस पर, 6 सितम्बर की सांय, 11 सफदरजंग रोड, नई दिल्ली के सभागार मे, अखिल भारतीय स्वतंत्र पत्रकार एवं लेखक संघ द्वारा, पूर्व राष्ट्रपति स्व.डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की 134वी जयंती के सु-अवसर पर 37वे राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान 2021 का भव्य आयोजन, हंसराज कालेज, दिल्ली विश्वविद्यालय की प्रधानाचार्य, प्रो.(डा.) रमा की अध्यक्षता मे आयोजित किया गया।
शिक्षक सम्मान के इस अवसर पर 35 प्रबुद्ध शिक्षक-शिक्षिकाओं सहित मीडिया, चिकित्सा शिक्षा व समाजसेवा के क्षेत्र मे कोरोना विषाणु संक्रमण की महामारी मे कोरोना वारियर के रूप मे, महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाह करने वाले प्रबुद्ध जनो को, मुख्य अतिथि, केन्द्रीय सामाजिक न्याय एव अधिकारिता राज्यमंत्री रामदास अठावले के हाथों, मंचासीन संस्था राष्ट्रीय अध्यक्ष व महासचिव क्रमशः प्रेम सिंघानिया व दयानंद वत्स, विशिष्ट अतिथि मिर्जा मेहताब बेग, डा.जुगल किशोर, देवेन्द्र सिंह, उमेश कुमार भारती व प्रो.(डा.) रमा के सानिध्य में, प्रशस्ति पत्र प्रदान कर तथा साल ओढा कर सम्मानित किया गया।
प्रतिष्ठित सम्मान समारोह का श्रीगणेश, मंचासीन प्रबुद्ध सम्मानित जनो द्वारा, दीप प्रज्वलन व स्व.डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की तस्वीर पर माल्यार्पण तथा ग्रेट मिशन टीचर ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट की प्रशिक्षिकाओ के द्वारा प्रस्तुत स्वागत गान-
‘मन की वीणा से गुंजित ध्वनि मंगलमय, स्वागतम स्वागतम…। ‘
के साथ, शुभारंभ किया गया।
मुख्य अतिथि केन्द्रीय सामाजिक न्याय एव अधिकारिता राज्यमंत्री रामदास अठावले द्वारा, सम्मान समारोह के अवसर पर व्यक्त किया गया, विगत 36 वर्षो से निरंतर आयोजित किया जा रहा, यह प्रतिष्ठित सम्मान समारोह अति गरिमामयी रहा है। राष्ट्र के नव निर्माण में शिक्षको की भूमिका अहम रही है। स्वास्थ, समाजसेवा व पत्रकारिता के क्षेत्र मे, कोरोना महामारी के दौरान, कोरोना वारियर के रूप मे पहचाने गए, आज सम्मानित होने वाले प्रबुद्ध जनो द्वारा, देश व समाज हित मे, उत्कृष्ठ कार्य किए गए हैं। मुख्य अतिथि द्वारा व्यक्त किया गया, सरकार की नई शिक्षा नीति युवाओ के लिए नए अवसर प्रदान करने वाली है। देश शिक्षा के क्षेत्र मे निरंतर आगे बढ़ रहा है। देश के सभी नागरिको का दायित्व है, वह अपने कर्तव्यो का निर्वहन करे। सभी सम्मानित होने वाले प्रबुद्ध जनो को मुख्य अतिथि द्वारा शुभकामनाऐ प्रेषित कर, सम्मानित किया गया।
प्रतिष्ठित शिक्षक सम्मान से, शिक्षक व शिक्षिकाओ मे, मिर्जा मेहताब बेग, प्रो.(डा.) रमा, ऋतु शर्मा, रीतु राठी, टी आर मीणा, रेणु गौड़, संगीता सरदाना, संजय मेहता, ऋतु अग्रवाल, डा.जयकिशन सब्बरवाल, आरती खेड़ा, कौशकी सोंधी, सीमा जुनेजा, कुमारी आशु, डा.संजीव कुमार, शंभु शिखर, चेतन विजयवर्गीय, कमल आग्नेय, सीमा चौहान, मीना शर्मा को नवाजा गया ।
चिकित्सा के क्षेत्र मे, डा.आर एस सोलंकी (लेडी हार्डिग मेडिकल कालेज, नई दिल्ली), डा विनोद चेतन्य (सफदरजंग हास्पिटल, नई दिल्ली), डा नितिन हयारण (लेडी हार्डिग मेडिकल कालेज, नई दिल्ली), डा सरिता शर्मा (दयानंद मेडिकल कालेज, लुधियाना), डा. रेनू अग्रवाल (सरोजनी नायडु मेडिकल कालेज, आगरा), डा. राजा डी (चेट्टिटनाड हास्पिटल, केलंबकम, तमिलनाडु), डा. विनोद कुमार बेहरा, (एम्स भुवनेश्वर, उडीसा), पद्मश्री डा. उमेश कुमार भारती (स्टेट इंस्टिट्युट आफ हैल्थ एंड फैमिली वेलफेयर कसुम्पटी, शिमला), प्रो. (डा.) सुरेश कुमार (लोकनायक हास्पिटल, नई दिल्ली), डा.संदीप बुद्धिराजा (इंस्टिट्युट आफ मेडिकल एक्सीलैंस, साकेत, नई दिल्ली) को नवाजा गया।
पत्रकारिता के क्षेत्र मे, जैनेन्द्र सिंह (आल इंडिया रेडियो, नई दिल्ली), रेशु त्यागी (टॅाप ट्रेडिंग मीडिया, नई दिल्ली), प्रो.एस एस डोगरा (पत्रकारिता एव जनसंचार विभाग, जीजीआईपी युनिवर्सिटी, नई दिल्ली) तथा समाजसेवा के क्षेत्र मे, एयर कमोडोर रंजन मुखर्जी व प्रदीप श्रीवास्तव को मुख्य अतिथि द्वारा नवाजा गया।
शिक्षक दिवस के इस अवसर पर, ग्रेट मिशन टीचर ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट द्वारका की छात्राओं को भी ‘नेशनल वोमैन एचीवर अवार्ड’ से मुख्य अतिथि के हाथो नवाजा गया।
आयोजक अखिल भारतीय स्वतंत्र पत्रकार एवं लेखक संघ, राष्ट्रीय महासचिव दयानंद वत्स द्वारा, अवगत कराया गया, 37 वर्षो से संस्था, निरंतर शिक्षक दिवस पर सम्मान समारोह आयोजित कर, प्रबुद्ध शिक्षको का सम्मान करती आ रही है। जूरी सदस्यों द्वारा सम्मानित होने वाले शिक्षको का चयन किया जाता रहा है। वर्ष 2021 मे जूरी द्वारा चयनित सभी प्रबुद्ध जनो को बधाई दी गई। मंचासीन गणमान्य अतिथियों व सभागार मे उपस्थित सभी प्रबुद्ध जनो का, समय निकाल कर, समारोह मे पधारने हेतु, संस्था महासचिव द्वारा आभार व्यक्त कर, सम्मान समारोह समाप्ति की घोषणा की गई। सम्मान समारोह का संचालन डॉ तरुण बजाज द्वारा बखूबी संचालित किया गया।
—————