दिल्लीराज्यराष्ट्रीय

“संगठन पर्व – सदस्यता अभियान 2019” कार्यक्रम की शुरुआत नरेन्द्र मोदी वाराणसी से करेंगे

विश्व की सबसे बड़ी लोकतांत्रिक और सर्वाधिक सदस्यों वाली पार्टी पूरे देश में “संगठन पर्व – सदस्यता अभियान 2019” का शुभारंभ करने जा रही है। कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक और कच्छ से लेकर कामरूप तक पूरे देश के समस्त राज्यों में विभिन्न स्थानों पर  एक साथ “संगठन पर्व – सदस्यता अभियान 2019” का शुभारंभ किया जाएगा।“संगठन पर्व – सदस्यता अभियान 2019” कार्यक्रम की शुरुआत देश के लोकप्रिय, यशस्वी एवं तपोनिष्ठ प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी बाबा विश्वनाथ की नगरी वाराणसी (उत्तर प्रदेश) से भगवान् भोलेदानी का आशीर्वाद प्राप्त कर करेंगे। वाराणसी में सदस्यता अभियान के इस शुभारंभ कार्यक्रम में माननीय प्रधानमंत्री द्वारा सदस्य बनाने हेतु एक निःशुल्क डायल करने योग्य मोबाइल नंबर 8980808080 लॉन्च किया जाएगा। इस नंबर के लॉन्च होते ही पूरे देश के सभी राज्यों में इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया जाएगा। भारतीय जनता पार्टी के यशस्वी राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केन्द्रीय गृह मंत्री माननीय अमित शाह इस कार्यक्रम की शुरुआत सिमसाबाद, तेलंगाना से करेंगे। भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष  जगत प्रकाश नड्डा  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  के साथ वाराणसी में “संगठन पर्व – सदस्यता अभियान 2019” के शुभारंभ अवसर पर उपस्थित रहेंगे। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं पार्टी के राष्ट्रीय सदस्यता प्रमुख, शिवराज सिंह चौहान गुरुग्राम में “संगठन पर्व – सदस्यता अभियान 2019” का शुभारंभ करेंगे। श्री चौहान सदस्यता अभियान के शुभारंभ कार्यक्रम की समाप्ति के पश्चात 11 अगस्त, 2019 तक पूरे देश में सघन प्रवास करेंगे। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष  राजनाथ सिंह जयपुर और  नितिन गडकरी नागपुर में “संगठन पर्व – सदस्यता अभियान 2019” कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। इनके अतिरिक्त वरिष्ठ केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल  गोवा,  थावरचंद गहलोत  छत्तीसगढ़, श्रीमती निर्मला सीतारमण  केरल,  धर्मेन्द्र प्रधान ओड़िशा,  रवि शंकर प्रसाद चेन्नई,  एस जयशंकर अहमदाबाद, प्रकाश जावड़ेकर  तिरुपति, मुख्तार अब्बास नकवी नागपुर और नरेन्द्र तोमर चंडीगढ़ में सदस्यता अभियान का शुभारंभ करेंगे। भाजपा के राष्ट्रीय राष्ट्रीय महासचिव  भूपेन्द्र यादव  पटना, अनिल जैन गुरुग्राम, अरुण सिंह  रांची, सुश्री सरोज पांडेय महाराष्ट्र और  कैलाश विजयवर्गीय मध्य प्रदेश में सदस्यता अभियान का शुभारंभ करेंगे। ज्ञात हो कि “संगठन पर्व – सदस्यता अभियान 2019″ देश के सभी इच्छुक नागरिकों को भारतीय जनता पार्टी से जुड़ने और देश के विकास में कदम से कदम मिला कर योगदान देने हेतु एक सुअवसर है। भाजपा को सर्वव्यापी, सर्वस्पर्शी एवं सर्वसमावेशी बनाना हमारे इस अभियान का उद्देश्य है। इस सदस्यता अभियान के द्वारा 20% नए सदस्य बढ़ाना पार्टी का लक्ष्य है। सदस्यता अभियान दिनांक 06 जुलाई, 2019 से 11 अगस्त, 2019 तक जारी रहेगी। सदस्यता “ऑनलाइन”, “मोबाइल” (8980808080 पर निःशुल्क मिस्ड कॉल द्वारा) अथवा “सदस्यता पत्रक” (जहां मोबाइल नेटवर्क नहीं हो, वहां व्यक्तिगत रूप से भर कर) द्वारा प्राप्त किया जा सकेगा। “संगठन पर्व – सदस्यता अभियान 2019″ कार्यक्रम के शुभारंभ के अवसर पर पूरे देश में आयोजित सभी जगहों के कार्यक्रमों में केंद्र से भारत सरकार के विभिन्न केंद्रीय मंत्री, भाजपा के केन्द्रीय पदाधिकारी, सभी मोर्चों व प्रकोष्ठों के पदाधिकारी, एवं प्रदेश पदाधिकारी, सांसद, विधायक भाग लेंगे। इस अवसर पर सभी केन्द्रीय मंत्री सहित पार्टी के सभी वरिष्ठ नेतागण पूरे देश में आयोजित हो रहे इस कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारीगण भी इस सदस्यता अभियान के दिनों में पूरे देश में सघन प्रवास करेंगे। सभी राज्यों के विभिन्न क्षेत्रों में एक लाख 75 हजार सदस्यता विस्तारक (सजग एवं सक्रिय समयदानी भाजपा कार्यकर्ता) 7 दिनों के सघन प्रवास पर संपर्क हेतु निकलेंगे जो देश भर की 10 लाख पोलिंग बूथों पर व्यक्तिगत रूप से पहुँच कर सदस्यता अभियान के इस लक्ष्य को प्राप्त करेंगे। इस शुभारंभ कार्यक्रम की शुरुआत वृक्षारोपण के कार्यक्रम के साथ होगा। विभिन्न स्थानों पर आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम की शुरुआत जन संघ के पुराने सदस्यों के सम्मान के साथ किया जाएगा। लाभार्थियों, विद्यालयों, महाविद्यालयों, छात्रावासों, शहीदों के परिवारों एवं झुग्गी-झोपड़ियों में सघन संपर्क कर सदस्य बनाया जाएगा। मॉल, बाजार, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड सहित अन्य सार्वजनिक केन्द्रों पर एक अभियान लेकर नुक्कड़ सभाओं/नाटकों द्वारा, रोड शो के माध्यम से, केनोपी एवं स्टॉल लगाकर एवं मोबाइल द्वारा मिस्ड कॉल करवाकर सदस्यता लक्ष्य को हासिल किया जाएगा। इस अभियान में संपर्क करते समय यह विशेष ध्यान रखा जाएगा कि समाज का छोटा से छोटा एवं बड़ा से बड़ा कोई वर्ग न छूते। पार्टी की महिला मोर्चा दारा महिलाओं के छोटे-छोटे दल बनाकर घर-घर, आँगन-आँगन सघन संपर्क कर सदस्यता अभियान को सफल बनाया जाएगा। इस सदस्यता अभियान का मुख्य उद्देश्य पुराने सदस्यों को सत्यापित करते हुए भारतीय जनता पार्टी से जुड़ने की इच्छा वाले समस्त भारतीयों को भाजपा परिवार का सदस्य बनाना है।

 

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *