मास्क 2 गज की दूरी कोरोना से बचाव का सरल उपाय—जी अशोक कुमार

अमर संदेश दिल्ली। जल शक्ति मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले राष्ट्रीय जल मिशन के मिशन निदेशक श्री जी अशोक कुमार ने अपने कार्यालय लोधी रोड स्थित राष्ट्रीय जल मिशन से जुड़े अधिकारियों व कर्मचारियों के लिये आज कोरोना टेस्ट कैंप का आयोजन किया । इस अवसर पर लगभग 150 अधिकारी एवं कर्मचारियों ने अपना कोरोना टेस्ट कराया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय जल मिशन के निदेशक जी अशोक कुमार ने सभी लोगों से अपील करी थी कि कोविड-19 से बचाओ ही मूल मंत्र है उन्होंने कहा हम लोगों को सरकार और प्रशासन का सहयोग करते हुए मास्क के प्रयोग के साथ-साथ 2 गज की दूरी और हाथों को समय-समय पर धोना चाहिए, जिससे कि इस महामारी को हम सब मिलकर मात दे सकें। उन्होंने कहा इस कोरोना महामारी से लड़ना सरकार के साथ-साथ आमजन को भी अपनी जवाबदेही समझनी होगी।

इस अवसर पर उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे विभाग द्वारा जलशक्ति अभियान 2 ‘कैच द रेन’ का आयोजन पूरे देश में किया जा रहा है बरसात के पानी को कैसे बचाया जाए, इस पर जगह-जगह सेमिनार व लोगो बीच जाकर की जा रही है। साथ ही लोगों को एवं समाज सेवक के माध्यम से भी जागरूक किया जा रहा है। बरसात के पानी को किस तरह से बचाया जा सके, इस मौके पर राष्ट्रीय जल मिशन के निदेशक श्री जी अशोक कुमार ने बताया कि हम सब लोगों को बरसात के पानी को कैसे बचाया जाए इसको एक अभियान के तौर पर लेना होगा।
जिससे कि आने वाले समय में पानी की कमी ना हो सके उन्होंने कहा बरसात के पानी को बचाकर हम भूजल का स्तर जो नीचे जा रहा है उसको बढ़ा सकते हैं साथ ही इस पानी को सिंचाई के साथ पीने के योग्य भी बनाया जा सकता है।

Share This Post:-
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *