जल शक्ति मंत्रालय एव वाप्कोस ने छठ घाट पर चलाया सफाई अभियान
स्वच्छता के प्रति हम सबको जागरूक होकर काम करना होगा—–रजनी कांत अग्रवाल
दिल्ली। 2 अक्टूबर 2014 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजपथ से स्वच्छता अभियान की शुरुआत की थी, जो आज एक मिशन के रूप में भारत सरकार के उपक्रम सामाजिक संस्थाएं एवं हर नागरिक स्वच्छता अभियान से जुड़कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस मिशन को जन जन तक पहुंचा कर स्वच्छता अभियान का हिस्सा बनकर काम कर रहे हैं।
भारत सरकार के जल शक्ति मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले वाप्कोस एवं एनपीसीसी ने आज दिल्ली के आईटीओ स्थित यमुना घाट पर स्वच्छता अभियान चलाया।इस स्वच्छता मिशन के अंतर्गत वाप्कोस लिमिटेड (जल शक्ति मंत्रालय) द्वारा छठ घाट आई.टी.ओ. नई दिल्ली पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सफाई अभियान चलाया गया।
इस अभियान के अवसर पर मुख्य अतिथि श्री पंकज कुमार, सचिव, जल शक्ति मंत्रालय एवं अतिरिक्त सचिव एवं संयुक्त सचिव, एवं श्री रजनी कांत अग्रवाल, चेयरमैन, वाप्कोस पंकज कपूर निदेशक फाइनेंस वाप्कोस अधिकारी के साथ-साथ वाप्कोस एवं एनपीसीसी के अधिकारी एवं कर्मचारियों ने यमुना घाट पर सफाई अभियान मैं बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया, और स्वच्छता के प्रति आमजन को भी जागरूक किया ।
इस अवसर पर जल शक्ति मंत्रालय के सचिव पंकज कुमार ने बताया कि मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले वाप्कोस स्वच्छता अभियान को पिछले कई वर्षों से चला रहा है, उन्होंने बताया कि दिल्ली सहित वाप्कोस विदेश में चल रहे प्रोजेक्ट कार्यालयों एनव उत्तराखंड ,भोपाल, पंचकूला अन्य प्रदेशों में भी आज इस अभियान को प्रमुखता से चला रहा है।
पंकज कुमार ने इस अवसर पर कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ने जब 2014 आव्हान किया था आज उनके इस स्वच्छता अभियान को विभागों सहित देश हर नागरिक ने मिशन के रूप में लेकर इस काम करना शुरु कर दिया है।
उन्होंने कहा कि यमुना घाट पर आज स्वच्छता अभियान के साथ-साथ वृक्षारोपण भी किया गया । इस मौके पर वाप्कोस एवं एनपीसीसी के सीएमडी रजनी कांत अग्रवाल ने बताया कि पिछले 2014 से दिल्ली स्थित छठ घाट को वाप्कोस ने गोद ले रखा है यहां हर वर्ष और हर महीने में वाप्कोस द्वारा सफाई अभियान चलाया जाता है ।
श्री अग्रवाल ने बताया कि स्वच्छता अभियान से देश की कई नदियों में सुधार आया है। श्री अग्रवाल ने कहा कि हमारा यह अभियान जनमानस को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना भी है ।
वाप्कोस के सीएमडी रजनी कांत अग्रवाल ने बताया कि हमारे विदेश प्रोजेक्ट कर लो में भी है आज सफाई अभियान चलाया जाता है।इसके साथ ही आज भोपाल, उज्जैन हरिद्वार पंचकूला दिल्ली आदि शहरों में या अभियान जोरों पर चलाए जा रहा है।
हरिद्वार मे चंडी घाट पर भी आज सफाई अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता के प्रति हम सबको जागरूक होकर काम करना होगा, उन्होंने कहा नदियों की सफाई पर सरकार बहुत अच्छा काम कर रही है,वाप्कोस स्वच्छता अभियान में अपनी अहम भूमिका निभा रहा है
इस मौके पर वाप्कोस के कई अधिकारी और कर्मचारियों ने यमुना घाट पर सफाई की, और आमजन को भी जागरूक करने का प्रयास किया।