उत्तराखण्डराज्यराष्ट्रीय

तीन दिवसीय पंचायत महोत्सव में द्विर्तीय दिवस पर स्थानीय कलाकारों के नाम रहा

जगमोहन डांगी पौडी।चलो गांव की ओर पंचायत महोत्सव के दूसरे दिन स्थानीय कलाकारों के नाम रहा वही कलाकारों के हौशला बढ़ाने लिए मुख्यथिति सेना के सेवानिवृत्त अधिकारी के नाम रहा सतपुली के नजदीक सटा कल्जीखाल विकास खण्ड के असवालस्य्यू पट्टी के कुड़ीगांव में आयोजित तीन दिवसीय पंचायत महोत्सव में द्विर्तीय दिवस पर स्थानीय कलाकारों के नाम रहा महोत्सव में आज स्थानीय उभरते हुए गायकों एवं कलाकारों को अवसर दिया गया

जिसमें 2019 गितत्तेर दिल्ली विजेता जीतेन्द्र जैरवाण,नयारघाटी सतपुली के लोक गायक हेमन्त बिष्ट, कोरोना के दौरान राइका साकिनखेत विद्यालय में क्वारेटाइन रहने पर कोरोना सम्बंधित गीत गाकर सोशल मीडिया पर सुर्खिया में आए चर्चित युवा गायक मनीष पंवार के अलावा स्थानीय कलाकारों द्वारा एक से एक प्रस्तुतियां दी गयी इसके अलावा राजकीय इण्टर कालेज सतपुली एवं साकिनखेत के छात्र छात्राओं द्वारा शिक्षक डॉक्टर प्रताप सिंह के दिशा निर्देशन में लोक गाथाओं पर आधरित पांडव नृत्य,एकांकी,कृषि पर आधरित पौराणिक लोक गीत नाटक के साथ विभिन सांस्कृतिक कार्याक्रमो की प्रस्तुतियां देकर उपस्थित दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया

कार्याक्रम में आज मुख्यथिति पूर्व सैनिक एवं अर्द्धसैनिक संगठन के प्रदेशाध्यक्ष सेवानिवृत्त बिग्रेडियर विनोद पशबोला ने इस प्रकार महोत्सव चलो गांव की ओर करा कर आयोजक जगदम्बा डंगवाल की जमकर सराहना की उन्होंने कहा इस प्रकार आयोजन से वीरान पढ़े गांव फिर से नई जागृति आएगी और प्रवासियों को फिर गांव आने के लिए प्रेरित करेगी इस प्रकार आयोजन सभी जनप्रतिनिधियों को करना चाहिए

वही विशिष्ठ अतिथि प्रगतिशील कृषक एवं ग्राम प्रधान थनुल सेवानिवृत्त कैप्टन नरेन्द्र सिंह नेगी ने कहां मैं पहले एक सैनिक था अब एक किसान हूँ। हमारे दादा -परदादाओं ने बड़ी मेहमत कर जंगल काटकर सिंचित खेत तैयार किए उन्हें बंजर देखकर बडी आत्मग्लानि हुयी दिल को जखजोर दिया उन्हें देखकर हमें दुख होता है। इस लिए सबको खेती करने के लिए प्रेरित करता हूँ। इसके लिए स्वयं पहल कर एक उधाहरण पेश किया कार्याक्रम में बिग्रेडियर विनोद पशबोला के साथ उनकी पत्नी श्रीमती उषा पशबोला के भाजपा जिलाध्यक्ष मीनू डंगवाल,बीडीसी सदस्य श्रीमती गीता डुकलानं, ग्राम प्रधान कुड़ीगांव,मनीषा डंगवाल,समाजिक कार्यकर्ता पुष्पेंद्र राणा,कुड़ीगांव के अलावा आसपास के सभी सेवानिवृत्त कर्मचारी मौजूद रहे

महोत्सव के आयोजक जगदम्बा डंगवाल ने मुख्यथितियों का अंग वस्त्र एवं चलो गांव की ओर स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित कर सबका आभार ब्यक्त किया कार्याक्रम का संचालन नरेश सुंदरियाल एवं डॉक्टर प्रताप सिंह ने सयुंक्तरूप में किया कल लोक गायिका मीना राणा सौरभ मैठाणी, सुभाष पाण्डे, विनोद चौहान आदि जाने -माने कलाकार होंगे।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *