उत्तराखण्डराज्यराष्ट्रीय

पत्रकार स्व.उमेश डोभाल 29वा स्मृति समारोह हरिद्वार

सी एम पपनैं
हरिद्वार, । गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के भारतीय इतिहास विभाग के सभागार मे 13 व 14 जुलाई को 29वा उमेश डोभाल स्मृति समारोह का भव्य आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम मे उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, दिल्ली इत्यादि राज्यो के पत्रकार व समाज के विभिन्न जनसरोकारों से जुड़े प्रबुद्ध लोग धर्मनगरी हरिद्वार कार्यक्रम मे सिरकत करने हेतु पहुच रहे हैं। 1988 मे शराब माफियाओं ने प्रखर पत्रकार उमेश डोभाल की हत्या कर दी थी। उत्तरप्रदेश व दिल्ली मे इस जघन्य हत्याकाण्ड पर पत्रकारों के साथ-साथ समाज के विभिन्न वर्गों ने मिलजुल कर बड़े आंदोलन व रैलियां निकाल हत्या की निंदा की थी। इसी याद मे उमेश डोभाल ट्रस्ट बनाया गया, जो विगत 28 वर्षों से पत्रकारिता, जनसरोकारों, साहित्य, कला, रंगकर्म आदि विषयो से जुड़े लोगो के सहयोग से समसामयिक और अन्य मुद्दों पर विचार-विमर्श/परिचर्चा करते हैं। विविध क्षेत्रो मे जनसरोकारी कार्य करने वालों को ट्रस्ट द्वारा इस अवसर पर सम्मानित व पुरष्कृत किया जाता है। 13 जुलाई 29वे उमेश डोभाल स्मृति समारोह का श्री गणेश अपरान्ह 2.30 पर मुख्य अतिथि गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के कुलपति वी के शर्मा के कर कमलो द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया जायेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता उत्तराखंड संस्कृत महाविद्यालय हरिद्वार के देवी प्रसाद त्रिपाठी करेंगे। स्वामी श्री शरद पुरी संस्थापक शिवडेल शिक्षण संस्थान हरिद्वार व डॉ दिनेश चंद्र भट्ट कुल सचिव गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि होंगे। सायंकालीन कार्यकर्मो मे 5 बजे सांस्कृतिक जुलुस। 6 बजे उमेश डोभाल ट्रस्ट पर लघु फिल्म, ततपश्चात ऊर्जा के आधुनिक तकनीक विषय पर ख्यातिप्राप्त बृजमोहन शर्मा द्वारा कार्यक्रम व रात्रि अंतिम सत्र मे काव्य गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। 14 जुलाई पहले सत्र के कार्यक्रमो मे प्रातः 9.30 बजे वी मोहन नेगी व आशीष नेगी की पोस्टर एवं पेंटिंग प्रदर्शनी के शुभारम्भ के साथ सभागार के मंच से आगन्तुक पत्रकारों व अन्य अतिथियो का परिचय, स्मारिका विमोचन व दोपहर के सत्र मे ‘गंगा दशा व दिशा’ विषय पर मुख्य वक्ता प्रख्यात समाज वैज्ञानिक रवि चोपड़ा का व्याख्यान, मुख्य अतिथि गढरत्न व लोकगायक नरेंद्र सिंह नेगी के सानिध्य मे होगा। विगत वर्षों की भांति इस वर्ष उमेश डोभाल स्मृति सम्मान डॉ डी आर पुरोहित को। स्व. गिरीश तिवारी गिर्दा सम्मान श्रीशमौर्य को व राजेंद्र बिष्ट को राजेंद्र रावत जनसरोकार सम्मान प्रदान किया जाएगा। मीडिया पुरुष्कारो मे मयंक जोशी को प्रिंट मीडिया, रोबिन सिंह को इलैक्ट्रोनिक मीडिया व सोसल मीडिया सम्मान चंद्र शेखर जोशी को मुख्य अतिथि द्वारा प्रदान किया जायेगा।त्तराखंड बोर्ड परीक्षा 2018 मे रानीखेत नेशनल इंटर कालेज के दो प्रतिभाशाली विद्यार्थियों कुमारी नीलम पाटनी व बृजमोहन भगत को अनिरुद्ध जोशी/भुवनेश्वर जोशी स्मृति प्रतिभा सम्मान व नकद राशि भेट की जाएगी।mमध्यान्ह स्मृति समारोह के अंतिम खुले सत्र मे 2 बजे से 4 बजे तक पत्रकारिता के विभिन्न आयामो पर परिचर्चा व प्रतिभागियों की बात तथा प्रस्ताव अनुमोदन के साथ 4.30 बजे स्मृति समारोह ट्रस्ट अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार गोविंद पंत राजू द्वारा समापन संबोधन के साथ कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा होगी।
      –
Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *