इन्दिरा आईवीएफ हॉस्पिटल लिमिटेड का उत्तराखंड में विस्तार, रुड़की में फर्टिलिटी क्लिनिक का शुभारंभ
Amar sandesh दिल्ली/रुड़की। इन्दिरा आईवीएफ हॉस्पिटल लिमिटेड (“इन्दिरा आईवीएफ”) ने रुड़की में एक नये फर्टिलिटी क्लिनिक का उद्घाटन किया है, जिससे उत्तराखंड में इसकी उपस्थिति और मजबूत हुई है। यह क्लिनिक फर्स्ट फ्लोर, मोहल्ला नेहरू नगर, आईडीबीआई बैंक के पास और तनिष्क शोरूम के सामने, शेखपुरी, रुड़की, हरिद्वार में शुरू किया गया है। क्लिनिक का उद्देश्य इस एरिया के लोगों और दंपतियों तक रिप्रोडक्टिव हेल्थकेयर बेहतर तरीके से सुलभ करवाना है।
इस उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि विधायक, (रुड़की) श्री प्रदीप बत्रा रहे, विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ संजय कंसल ( चीफ मेडिकल सुपरिटेंडेंट – रुड़की ) एवं ज़ोनल क्लिनिकल डायरेक्टर इन्दिरा आईवीएफ डॉ. रीमा सरकार उपस्थित रहे। कार्यक्रम में इन्दिरा आईवीएफ के मैनेजिंग डायरेक्टर नितिज मुर्डिया और डॉ भूमिका सिंह, इंदिरा IVF , रुड़की सेंटर हेड एंड कन्स्लटेंट गायेनेकोलॉजिस्ट मौजूद रहीं।
उद्घाटन के अवसर पर विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि रुड़की के लिए यह गौरव की बात है कि इन्दिरा आईवीएफ की विशेषज्ञ और फर्टिलिटी केयर सेवाएं हमारे शहर में शुरू हुई हैं। यह नया क्लिनिक उन दंपतियों के लिए आशा की किरण है जो परिवार शुरू करने का सपना पूरा करने के लिए विष्वसनीय व अपने आसपास रिप्रोडक्टिव सेवाओं की तलाश कर रहे हैं। यह सेंटर न केवल हमारे क्षेत्र की स्वास्थ्य संबंधी आवश्यकताओं को पूरा करेगा, बल्कि रुड़की को मेडिकल एक्सीलेंस के केंद्र के रूप में भी सशक्त बनाएगा।
इन्दिरा आईवीएफ के मैनेजिंग डायरेक्टर नितिज मुर्डिया ने कहा कि हमारा हर नया सेंटर हमारी उस प्रतिबद्धता का प्रतीक है, जिसमें हम जागरूकता और फर्टिलिटी केयर पहुंच के बीच की दूरी को कम करना चाहते हैं। विश्वसनीयता और पहुंच का विस्तार हमारी सेवाओं का मूल ध्येय है। रुड़की में यह नया सेंटर स्थानीय दंपतियों की दूर शहरों की यात्रा की परेशानी को कम करेगा और उन्हें भरोसेमंद उपचार उपलब्ध करवाएगा।
जोनल क्लिनिकल डायरेक्टर इन्दिरा आईवीएफ डॉ. रीमा सरकार ने कहा कि इन्दिरा आईवीएफ का यह विस्तार हमारे मिशन का प्रमाण है कि माता-पिता बनने की इच्छा रखने वाले दम्पतियों को उनके घर के आसपास गुणवत्तापूर्ण केयर उपलब्ध हो। यह सेंटर सकारात्मक परिणामों के लिए सावधानीपूर्वक और प्रतिबद्धता के साथ सेवाएं प्रदान करेगा।
रुड़की सेंटर हेड एंड कन्सल्टेंट गायेनेकोलॉजिस्ट डॉ. भूमिका सिंह ने कहा कि हमारा उद्देश्य केवल फर्टिलिटी ट्रीटमेंट देना नहीं है, बल्कि हर दम्पती को उनकी यात्रा की हर स्टेज में आवश्कता के अनुरूप मार्गदर्शन और व्यक्तिगत सहयोग देना है। हम चाहते हैं कि उन्हें पूरी प्रक्रिया की जानकारी हो और वे स्वयं को समर्थ महसूस करें।
मार्च 31, 2025 तक भारत में 169 क्लिनिकों के नेटवर्क के साथ, इन्दिरा आईवीएफ का यह नया रूड़की सेंटर रिप्रोडक्टिव केयर तक पहुंच को बेहतर बनाने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम है। यह विस्तार विभिन्न प्रकार की आबादी की जरूरतों को पूरा करने, समय पर जानकारी देने और फर्टिलिटी हेल्थ के प्रति जागरूकता बढ़ाने में मदद करेगा।