पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की सादगी सरल स्वभाव की चर्चा प्रदेश में जोरों पर
दिल्ली।उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं गढ़वाल लोकसभा क्षेत्र के सांसद श्री तीरथ सिंह रावत ने एक पत्र मुख्यमंत्री को लिखकर अपनी वाई श्रेणी की सुरक्षा वापस लेने की मांग की। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री धामी को पत्र के माध्यम से मांग की है कि उनको देवभूमि में जनता से जुड़ने के लिए वाई श्रेणी सुरक्षा की कोई आवश्यकता नहीं है।
उनके इस पत्र से प्रदेश के लोगों में उनकी सादगी व सरल स्वभाव की चर्चा जोरों पर हो रही है, कई नेता अपनी सुरक्षा के लिए मुख्यमंत्री गृहमंत्री को पत्र लिखते हैं और प्रशासन और सरकार से मांग करते हैं, लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने वाई श्रेणी की सुरक्षा वापस लेने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर जनता के बीच उनकी लोकप्रियता और बढ़ गई। गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत से क्या और नेता भी प्रेरणा लेंगे जिस तरह से उन्होंने सरल स्वभाव का परिचय देते हुए देवभूमि उत्तराखंड शान को और बढ़ाया, क्या अन्य नेता भी उनके इस अनुकरणीय पहल पर अमल करने का प्रयास करेंगे।
उत्तराखंड मे कई लोगों व सोशल मीडिया में उनके इस अनुकरणीय पहल कि चर्चा और तारीफ हो रही है।