दिल्लीराज्यराष्ट्रीय

कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व के निर्वहन में दिल्ली बैंक नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (नराकास) ने किया मास्क, ग्लब्स, सैनिटाइजर का वितरण

देश के प्रतिष्ठित नराकासों में से एक दिल्ली बैंक नराकास (संयोजक: पंजाब नैशनल बैंक) अपने सदस्य कार्यालयों के साथ वर्षभर राजभाषा क्रयान्वयन के क्षेत्र में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन करता आ रहा है।
इस वर्ष दिल्ली बैंक नराकास ने एक कदम और आगे बढ़ाते हुए समाज के प्रति अपने दायित्वों के निर्वहन करते हुए कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व (सी.एस.आर.) के रूप में, दिनांक 10.02.2021 को कोरोना महामारी से लड़ने में अग्रणी पंक्ति में तैनात दिल्ली पुलिस दल के स्टाफ को तीन हजार कोरोना किट वितरित किए, जिसमें मास्क, ग्लब्स एवं सैनिटाइजर शामिल है।

कोरोना किट वितरण कार्यक्रम का आयोजन डीसीपी कार्यालय, उत्तरी दिल्ली, खैबर पास, सिविल लाइंस में किया गया। नराकास, अध्यक्ष श्री राम कुमार एवं सदस्य कार्यालयों द्वारा कोरोना किटों को डीसीपी, उत्तरी दिल्ली श्री एंटो अल्फोंस को आवश्यकतानुसार वितरण हेतु उपलब्ध करवाया गया। इस अवसर पर डीसीपी महोदय ने कहा कि कोरोना महामारी से बचाव के लिए यह कोरोना किट पुलिस फोर्स के लिए अत्यंत उपयोगी होगी और विषम परिस्थितियों में भी अपनी ड्यूटी का अबाध रूप से निर्वाह करने में सहायक होगी। इस कार्यक्रम के दौरान श्री अजय कुमार, क्षेत्रीय निदेशक, भारतीय रिज़र्व बैंक, श्री एस. के. होता, प्रबंध निदेशक, राष्ट्रीय आवास बैंक, श्री दीपक शर्मा, मंडल प्रमुख, पंजाब नैशनल बैंक, उत्तरी दिल्ली, श्रीमती मनीषा शर्मा, सहायक महाप्रबंधक एवं सदस्य- सचिव, दिल्ली बैंक नराकास, श्री बलदेव कुमार मल्होत्रा, मुख्य प्रबंधक, पंजाब नैशनल बैंक भी मौजूद थे।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *